Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ FLOP होगी या HIT? जानें क्या बोल रही पब्लिक

Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल आजा रिलीज हो गई. अगर आप मूवी देखने का प्लान कर रहे तो, ये रिव्यूज पढ़ लें.

By Divya Keshri | December 5, 2024 9:40 AM

Pushpa 2: The Rule: आखिरकार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. फिल्म के पहले दिन पहले शो को देखने के लिए फैंस की भीड़ लिनेमाघरों में देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया एक्स पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अगर आप भी मूवी देखना का प्लान कर रहे तो इन रिव्यूज को देखना ना भूलें.

पुष्पा 2: द रूल का रिव्यू

एक्स पर एक यूजर ने पुष्पा 2: द रूल का रिव्यू करते हुए लिखा, ”एक हाई वोल्टेज स्टोरीलाइन के बाद मूवी एक दिल छू लेने वाले नोट पर खत्म होती है, लेकिन उसके बाद कुछ बहुत बुरा होता है. पुष्पा 2 निश्चित रूप से सभी प्रचार के लायक है. फिल्म में मैं 5 में से चार स्टार देती हूं.” एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, ”पुष्पा 2 एक शालीनता से पैक की गई कमर्शियल एंटरटेनर है, जिसका पहला हाफ और दूसरा हाफ अच्छा है, जिसकी शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन आखिरी घंटे में इसकी गति काफी कम हो गई. पहला पार्ट ठीक वहीं से शुरू होता है जहां पार्ट 1 खत्म होता है.”

जानें यूजर्स क्या कह रहे फिल्म को लेकर

एक यूजर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का रिव्यू करते हुए लिखा, ”पुष्पा 2 जंगल में आग उगल रही है. यह फिल्म निश्चित रूप से पहले भाग का एक योग्य सीक्वल है. एक्शन, ड्रामा, इमोशन आदि हर चीज से भरपूर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पुष्पा 2 अभी देखना खत्म किया. एंट्री से लेकर सारी वाला डांस और क्लाइमैक्स पैसा वसूल है.” एक यूजर ने लिखा, ”मैड स्टफ. अद्भुत प्रदर्शन के लिए अल्लू अर्जुन को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. विशेष रूप से जथारा प्रकरण और किले की लड़ाई. पूरी तरह से एड्रेनालाईन रश. सुकुमार सर ने इसे बहुत अच्छे और शानदार तरीके से लिखा और इसे बनाया. एनिमल के बाद रश्मिका मंदाना की एक और शानदार परफॉर्मेंस.”

Also Read- Pushpa 2 Movie Review: तरण आर्दश ने सिर्फ 1 शब्द में ‘पुष्पा 2’ का किया रिव्यू, क्लाइमैक्स है बवाल, जानें क्या है फिल्म में खास

Also Read- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस हुए क्रेजी, प्रीमियर के दौरान भगदड़, 1 महिला की मौत, भीड़ में दबा बच्चा

Next Article

Exit mobile version