Pushpa 2 Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका, कांपा बॉक्स ऑफिस, सिर्फ 3 दिन में कमा लिए 500 करोड़

Pushpa 2 Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल दुनियाभर में तहलका मचा रही है. मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने 500 करोड़ रुपये कमा लिए है.

By Divya Keshri | December 8, 2024 2:47 PM

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में गदर मचा दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये कमा लिए है. फिल्म सिनेमाघरों में जमकर नोट छाप रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फिल्म के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए है. मेकर्स की मानें तो सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

500 करोड़ के पार पहुंची पुष्पा 2: द रूल

माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पुष्पा 2 का पोस्टर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वाइल्डफायर है और रिकॉर्ड तोड़ रही है. पुष्पा 2 अब दुनिया भर में 500 करोड़ की कमाई करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है. पोस्टर पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फायर है पुष्पा भाई. एक यूजर ने लिखा, यह पुष्पराज की दुनिया है, हम बस इसमें रह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाइल्ड फायर. एक यूजर ने लिखा, वाह, मजा आ गया.

पुष्पा 2: द रूल ने ओपनिंग डे पर तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

पुष्पा 2: द रूल तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, हिंदी में देश और दुनिया भर में रिलीज की गई. ओपनिंग डे पर मूवी ने 294 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता बॉक्स ऑफिस पर खोला. अल्लू अर्जुन की मूवी ने एसएस राजामौली की आरआरआर और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ डाला. आरआरआर ने 223.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जबकि बाहुबली 2 ने पहले दिन 217 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. प्रभास, अमिताभ बच्चन की मूवी कल्कि 2898 एडी ने ओपनिंग डे पर 175 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Also Read- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी सफलता का श्रेय सिर्फ एक इंसान…

Also Read- Pushpa 2: राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 का किया रिव्यू, कहा- अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को ऐसे निभाया…

Next Article

Exit mobile version