Raat Akeli Hai 2: 5 साल बाद फिर शुरू होगी नवाजुद्दीन की जांच, इंस्पेक्टर जटिल यादव…

Raat Akeli Hai 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साल 2020 में आई नेटफ्लिक्स फिल्म 'रात अकेली है' का जल्द ही सीक्वल आने वाला है. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिकाओं में हैं.

By Sheetal Choubey | January 12, 2025 4:11 PM
an image

Raat Akeli Hai 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की फिल्म ‘रात अकेली है’ के पार्ट 2 का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. हनी त्रेहान की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस स्पेक्टर जटिल यादव की भूमिका निभाई थी, जिसका प्रीमियर पांच साल पहले साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर हुआ था. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आइए इससे जुड़ी सभी डिटेल्स आपको बताते हैं.

रात अकेली है 2 की शूटिंग

रात अकेली है 2 की शूटिंग कथित तौर पर 9 जनवरी से दिल्ली में शुरू गई थी. फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 12 मार्च तक पूरी हो जाएगी. इसकी शूटिंग दिल्ली समेत मुंबई, लखनऊ और कानपुर में की जाएगी. फिल्म में नवाजुद्दीन इंस्पेक्टर जटिल यादव के किरदार में एक बार फिर नई कहानी के साथ मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए दिखाई देंगे.

क्या है ‘रात अकेली है 2’ की कहानी?

‘रात अकेली है’ की कहानी एक छोटे शहर के पुलिस अफसर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्थानीय राजनेता की मौत की जांच करता है. ऐसे में भाग 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपने किरदार को नई कहानी के साथ दौहराते हुए नजर आएंगे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्कफ्रंट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 1999 में आमिर खान की रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें असल पहचान साल 2012 में आई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली. इसके बाद एक्टर ने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. वहीं, आखिरी बार वह तेलूगू की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सैंधव’ में नजर आए थे और अब जल्द ही एक्टर ‘सेक्शन 108’ में काम करेंगे.

यह भी पढ़े: Ranveer Singh: बेसिल जोसेफ की सुपरहीरो फिल्म में हुई रणवीर सिंह की एंट्री, वरुण धवन की एक्ट्रेस संग फरमाएंगे इश्क

Exit mobile version