Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ की रिलीज डेट में बदलाव, अपनी ही फिल्म को किया रिप्लेस
Raid 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर करते हुए दी है. ऐसे में आइए बताते हैं कब रिलीज होगी फिल्म.
Raid 2: आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक को एक बार फिर रेड मारते देखने के लिए हो जाए तैयार. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ के मोस्ट अवेटेड सीक्वल को नई रिलीज डेट मिल गई है. अब ‘रेड 2’ फिल्म अगले साल 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मालूम हो कि पहले इस डेट पर उनकी दूसरी फिल्म ‘दे दे प्यार 2’ रिलीज होने वाली थी.
कब रिलीज होगी रेड 2?
अजय देवगन की ‘रेड 2’ को नई रिलीज डेट मिल गई है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दी है. इसके नीचे उन्होंने कैप्शन लिखा ‘आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक 2025 में अपना अगला मिशन शुरू करेंगे.’ फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.
रेड 2 की स्टार कास्ट
रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, सौरभ शुक्ला विलेन के किरदार में दिखाई देंगे.