Loading election data...

चेन्नई सहित कई जगहों पर रजनीकांत का दिखा जबरदस्त क्रेज,’जेलर’ को लेकर कॉलेजों और ऑफिस में छुट्टियां घोषित

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म जेलर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. अब चेन्नई सहित कई राज्य में स्कूल और ऑफिस में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.

By Ashish Lata | August 10, 2023 1:58 PM

भारत के एक्शन हीरो रजनीकांत की फिल्म जेलर आज से सिनेमाघरों में रिलीस की गई जिसको देखते हुए बेंगलुरु, चेन्नई सहित कई जगहों के कॉलेज और दफ्तर में अवकास घोषित कर दिए गए. इन लोगों का मानना है कि आज इनके स्टार हीरो रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने के लिए उतरेगी. इनके प्रशंसक आज इनके फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. कई सारे फैंस ने इनके पहले शो के टिकट बुक करवा लिए इनके पहले शो के सारे टिकट बुक हो चुके हैं. इनकी फिल्म को देखने के लिए सभी दफ्तर और कॉलेज को बंद करवा दिया गया है.

कई दफ्तरों में बाटें गए टिकट

कई दफ्तरों के अध्यक्ष ने रजनीकान्त की फिल्म को लेकर अपनी प्रशंसा जाहिर की और अपने दफ्तर के कर्मचारियों को टिकट का वितरण किया. पहले हीं दिन रजनीकांत जी के प्रशंसक की जबरदस्त उत्साह देखा गया. sacnilk.com ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें तथाकथित तौर पर दावा किया गया है कि रजनीकांत की फिल्म जेलर भारत में बुकिंग के जरिए 12.8 करोड़ की कमाई की है. जेलर फिल्म तमिल भाषा में 11.7 और तेलुगु भाषा में 1.1 करोड़ की कमाई की है.

छुट्टियों की घोषणा हुई वायरल

रजनीकांत का क्रेज इतना ज्यादा है कि कंपनी ने जो छुट्टियां घोषित की है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. नोटिस में उल्लेख किया गया है कि कंपनी मानव संसाधन विभाग के पास छुट्टी के अनुरोधों के डेट से बचने के लिए ये घोषणा कर रही है. नोटिस में आगे कहा गया है, हम कर्मचारियों को मुफ्त टिकट प्रदान कर रहे है और अतिरिक्त मील जाने का विशेषाधिकार भी लेते है. ताकि वो आसानी से स्टारएक्टर रजनीकांत जी की फिल्म देख पाए.


जापान से आए पशंसक

हम सभी जानते है की रजनीकांत साउथ ही नहीं पूरे भारत के स्टार एक्टर हैं. लेकिन इनको चाहने वाले और इनकी फिल्म देखने वाले लोग भारत सही कई देशों मे हैं. रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए एक कपल ने जापान से भारत तक का रास्ता तय किया है. थलाइवा का जापानी फैन जोड़ा जेलर देखने के लिए ओसाका से तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचा, नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म जेलर में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और शिवा राजकुमार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जापान से आए हुए प्रशंसक फिल्म जेलर को लेकर बहुत ही उत्सुक नजर आए.


Also Read: Jailer Movie Review: रजनीकांत की फिल्म एंटरटेन करने के साथ देती है मैसेज, एक्शन-डायलॉग जेलर को बनाता है नंबर 1
फिल्म में कई बड़े सितारे

नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म के व्यापक प्रचार ने फिल्म के लिए चर्चा बढ़ा दी, और फिल्म की एफडीएफएस सभी स्थानों पर हाउसफुल हो गई. नेटिज़न्स फिल्म की अपनी समीक्षा सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, क्योंकि वे दूसरी तरफ बड़ी स्क्रीन पर रजनीकांत की फिल्म का आनंद लेते हैं. रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म जेलर अब देशभर के सिनेमाघरों में चल रही है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं.

चंद्रमुखी के बाद लंबे समय तक सिनेमाघरों में चलेगी रजनीकांत की जेलर

कई सालों के बाद रजनीकांत बड़े पर्दे मे नजर आए प्रशंसक फिल्म से उत्साहित और संतुष्ट हैं और नेल्सन दिलीपकुमार को समीक्षकों द्वारा सराहा जा रहा है. ट्विटर पर प्रशंसकों का कहना है कि रजनीकांत की चंद्रमुखी की तरह, जेलर भी कम से कम 3 महीने तक सिनेमाघरों में चलने की क्षमता रखती है.

https://twitter.com/THALA79124739/status/1689486694838648832
निजी स्क्रीनिंग में देखा था रजनीकांत ने किस फिल्म को

अभिनेता रजनीकांत इस समय हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. उनकी साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे फैंस त्योहार की तरह मना रहे हैं. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है और कथित तौर पर यह फिल्म रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए एक सौगात है. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि अभिनेता ने प्रोडक्शन हाउस के अधिकारियों के साथ एक निजी स्क्रीनिंग में फिल्म देखी. अमेरिका में रजनीकांत अभिनीत फिल्म जेलर की बुकिंग शानदार रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका में जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ, जेलर ने 2023 में क्षेत्र में नंबर 1 भारतीय फिल्म बनने के लिए लगभग 7 लाख 50 हजार डॉलर की कमाई की है.

Also Read: Jailer Movie LEAKED: रजनीकांत की फिल्म को HD में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, ‘जेलर’ इन साइटों पर हुई लीक

रिपोर्ट- वैभव विक्रम

Next Article

Exit mobile version