Munna Bhai 3: संजय दत्त और राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो गए है, लेकिन आज भी ये दर्शकों के दिलों में ये बसा हुआ है. फिल्म में संजय के अलावा अरशद वारसी, बोमन ईरानी, जिमी शेरगिल, ग्रेसी सिंह और सुनील दत्त थे. फिल्म की अपार लोकप्रियता के कारण 2006 में इसका सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ रिलीज हुआ, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. ये एक ऐसी फिल्म थी, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. मुन्ना के रूप में संजय और उनके साथी सर्किट के रूप में अरशद नजर आए थे. काफी वक्त से फैंस इसकी तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसपर राजकुमार हिरानी ने अपडेट दिया है.
मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस का आएगा तीसरा पार्ट?
राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी है. फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई है और इसके रिलीज को अबतक 9 दिन हो गए है. इस बीच उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में मुन्ना के तीसरे पार्ट को लेकर नयी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, मुन्ना भाई के साथ हमेशा मेरा स्ट्रगल यही रहा है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई है कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्किप्ट अभी तक पड़ी हुई है.
राजकुमार हिरानी बोले- मेरी अक्सर बात होती रहती है संजू से…
राजकुमार हिरानी ने आगे कहा कि, मेरी अक्सर बात होती रहती है संजू से. वो कहता है कि एक बनानी चाहिए. अभी ये डंकी खत्म हुई है तो अब मैं खोलूंगा पिटारा पुरानी कहानियों का. मन तो है कि एक मुन्ना भाआ और बनानी है फिर कब वो मुझे अभी नहीं पता. वहीं, हाल ही में फिल्म के 20 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, दो दशकों की हंसी, भावनाएं और ढेर सारी जादू की झप्पी! मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पूरे होने का जश्न, अविस्मरणीय पलों से भरी यात्रा. उस प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं जिसने इस फिल्म को कालजयी क्लासिक बना दिया. उम्मीद है कि मुन्ना भाई 3 जल्द ही बनेगी!
राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान को लेकर कही थी ये बात
जूम से एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने में 20 साल क्यों लग गए. उन्होंने कहा था, जब वह एक फिल्म संस्थान में पढ़ रहे थे तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि वह उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे और उन्होंने फैसला किया था कि स्कूल से स्नातक होने के बाद वह उनके साथ सहयोग करेंगे. उस समय तक किंग खान को पहली फिल्म मिल चुकी थी और वो सुपरस्टार बन गए थे. इसलिए, उनसे संपर्क करने के लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, शाहरुख संग काम करने को लेकर डायरेक्टर ने बताया कि उनके साथ काम करना उनके लिए बेहद खुशी की बात थी.
Also Read: Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी! तापसी पन्नू-विक्की कौशल संग मनाया जश्न
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की कहानी
वहीं, डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 167.47 करोड़ रुपये की है. वहीं, डंकी ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी पंजाब के लाल्टू में रहने वाले तीन दोस्तों मनु बग्गू और बल्ली की है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उन्हें अपनी इन सभी परेशानियों का जवाब इंग्लैंड की किसी भी नौकरी में नजर आता है. उनकी ज़िंदगी में हार्डी (शाहरुख खान) की एंट्री होती है. वह डंकी के अवैध और जोखिमों से भरे रास्ते के जरिये उन्हें उनके सपनों की मंजिल इंग्लैंड पहुंचा देता है, लेकिन वह मंज़िल नहीं है. यह बात सभी को जल्द ही समझ आ जाती है, लेकिन देर हो चुकी है. क्या कभी वे अपने घर लौट पाएंगे. यही आगे की कहानी है.