23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान की डंकी की सफलता पर कही बड़ी बात, बोले- बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर…

शाहरुख खान अभिनीत 'डंकी' उन लोगों के अवैध प्रवास पर आधारित है जो बेहतर जीवन की तलाश में खतरनाक अवैध आव्रजन तकनीक 'डंकी मार्ग' से यात्रा करते हैं. यह बहुचर्चित फिल्म शाहरुख की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद आई है.

फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डंकी‘ के बारे में कहा है कि व्यावसायिक सफलता मायने रखती है, लेकिन फिल्म निर्माता केवल इसी चीज को प्रमुखता नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि लोगों ने ऐसे समय में एक मानवीय कहानी बताने के उनके प्रयासों की सराहना की है, जब लोग एक्शन फिल्मों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

‘डंकी’ की कहानी

शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ उन लोगों के अवैध प्रवास पर आधारित है जो बेहतर जीवन की तलाश में खतरनाक अवैध आव्रजन तकनीक ‘डंकी मार्ग’ से यात्रा करते हैं. यह बहुचर्चित फिल्म शाहरुख की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद आई है. ये दोनों बड़ी एक्शन थ्रिलर हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर एक-एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं.

राजकुमार हिरानी ने कही ये बात

‘डंकी’ एक सौम्य फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं. इसने 300 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि यह फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बराबर सफल नहीं है. राजकुमार हिरानी ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘व्यावसायिक सफलता मेरे लिए भी मायने रखती है, लेकिन मैं पूरी तरह इसे ही प्रमुखता न देने की कोशिश करता हूं, क्योंकि जब आप व्यावसायिक सफलता को ध्यान में न रखते हुए काम करते हैं तब उस तरह की फिल्म बनाना शुरू कर देते हैं जैसी फिल्म आप बनाना चाहते हैं.’’

राजकुमार हिरानी बोले- यह एक भारतीय कहानी है जिसके…

उन्होंने कहा कि ‘डंकी’ बनाते समय उन्हें बिलकुल भी डर नहीं लगा. राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘‘यह एक भारतीय कहानी है जिसके बारे में हिंदी सिनेमा में किसी ने नहीं सोचा था. मैं फिल्म को मिले प्यार से खुश हूं. यह एक सफल फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के बारे में चिंता करनी चाहिए. अगर ध्यान वहां है, तो यह ठीक नहीं होगा.’’

Also Read: Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें