18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार संतोषी का छलका दर्द! बोले- फिल्म गांधी गोडसे- एक युद्ध Pathaan के साथ रिलीज करना…

गांधी गोडसे - एक युद्ध 26 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई थी, जबकि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ हुई थी. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म थी.

फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे – एक युद्ध (Gandhi Godse -Ek Yudh) इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को दर्शकों से उतना अच्छा रिएक्शन नहीं मिला था. इस बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बैड बॉय (Bad Boy) को लेकर बात किया. राजकुमार ने बताया कि गांधी गोडसे – एक युद्ध शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ रिलीज करना ‘एक गलती’ थी.

पठान के साथ गांधी गोडसे-एक युद्ध रिलीज करना थी बड़ी गलती

राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय 28 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के सोलो रिलीज पर राजकुमार से पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा कि, गांधी गोडसे – एक युद्ध को पठान के साथ रिलीज करना एक गलती थी. जहां तक बैड बॉय की रिलीज की बात है तो इसकी योजना निर्माता साजिद कुरैशी ने बनाई है. और हां, यह एक अच्छी रिलीज डेट है.

बैड बॉय में है मिथुन चक्रवर्ती के बेटे

गांधी गोडसे – एक युद्ध 26 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई थी, जबकि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ हुई थी. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म थी. वहीं, बैड बॉय के बारे में बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी है. निर्माता साजिद की बेटी अमरीन, नमाशी के अपोजिट है. दोनों को लेकर राजकुमार संतोषी ने कहा, दोनों सेट पर आज्ञाकारी और अनुशासित थे.

Also Read: IMDb Most Awaited Indian Movies की लिस्ट से गायब दिखी सलमान खान की मूवी Tiger 3, गदर 2 के लिए बेताब दिखे फैंस
भोला को लेकर राजकुमार संतोषी ने कही ये बात

कुछ समय पहले राजकुमार संतोषी ने अजय देवगन की फिल्म भोला की तारीफ करते हुए कहा था, मैंने अजय देवगन को चार फिल्मों – खाकी, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, हल्‍ला बोल और लज्जा में निर्देशित किया है. वह एक निर्देशक और बेहतरीन अभिनेता हैं. वह खुद को चरित्र में बदल लेते हैं. वह अपने निर्देशक पर भरोसा करते हैं और हर तरह से जाते हैं. वह अपने सह-अभिनेताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भी समर्थन करते हैं. वह बहुत सुरक्षित अभिनेता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें