21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2 को लेकर राजकुमार राव ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- ‘स्त्री’ का दूसरा भाग भी उसी…

राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2' को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है, जिसे राजकुमार ने खुद बताया है.

Stree 2: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल को लेकर बात काफी समय से चल रही थी. कुछ समय पहले ही इसे लेकर अनाउंसमेंट हुई कि ये 2024 में रिलीज होगी. अब इसे लेकर नया अपडेट आया है. एक्टर का कहना है कि उनकी सफल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ का दूसरा भाग भी उसी ईमानदारी और स्नेह के साथ बनाया जाएगा, जिससे मूल फिल्म बनाई गई थी.

राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’

राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म 2018 में कमाई के मामले में सबसे सफल और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों में शुमार रही थी. निर्माताओं ने पिछले महीने निर्देशक अमर कौशिक के साथ मिलकर फिल्म का दूसरा भाग बनाने की पुष्टि की थी.

फिल्म ‘स्त्री 2’ कब आएगी?

राजकुमार राव ने शुक्रवार को आईफा रॉक्स पुरस्कार समारोह से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “’स्त्री’ हम सभी के लिए बहुत खास है. अमर और मैंने चर्चा की कि हम इसे दबाव में नहीं बनाएंगे. हम इसे उसी तरह की ईमानदारी और प्यार से बनाएंगे, जिससे हमने पहला भाग बनाया था. हम दूसरे भाग में भी वही ईमानदारी बनाए रखेंगे.”

Also Read: Oh My God 2: ओटीटी या सिनेमाघर…जानें कहां रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म Oh My God 2? हुआ खुलासा

राजकुमार राव की फिल्में

पिछली बार राजकुमार राव फिल्म भीड़ में नजर आए थे. हालांकि फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही. वहीं, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को हां कहने को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत में राजकुमार ने कहा था,” मुझे ना कहने की कोई वजह नहीं दिखी.जबरदस्त स्क्रिप्ट,नेटफ्लिक्स साथ में है. निर्देशक श्रीराम राघवन भी इस फ़िल्म से जुड़े हैं. बहुत अलग तरह की कॉमेडी है. मुझे लगा कि मुझे ये करना चाहिए. स्क्रिप्ट को पढ़ने के तुरंत बाद ही मैंने फ़िल्म को हां कह दिया.” (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें