Rakhi Sawant Birthday: बेहद गरीबी में गुजरा है राखी सावंत का बचपन, 50 रुपए के लिए घरवालों ने करवाया था ये काम
Rakhi Sawant Birthday: राखी सावंत, बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं. आज उनका जन्मदिन है. इस मौके पर उनके बारे में कई बातें जानेंगे.
Rakhi Sawant Birthday: राखी सावंत बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. उन्हें कंट्रोवर्सी क्वीन और ड्रामेबाज जैसे कई टैग्स मिले हैं. आज के समय में राखी के पास नाम और शोहरत दोनों की कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें 50 रुपए के लिए कई काम करने पड़े थे. आज 25 नवंबर, 2024 को वह अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आज हम उनकी जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.
पैसों के लिए अनिल अंबानी की शादी में परोसा खाना
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में महज 50 रुपए के लिए उन्हें अनिल अंबानी की शादी में खाना परोसना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि ‘बचपन में हमारे पास कई बार खाने के लिए कुछ नहीं होता था. पड़ोसी जो खाना फेंकते थे मां ने कई बार हमें वो खिलाकर बड़ा किया. मेरी मां अस्पताल में आया थीं. हमने बचपन में बहुत बुरे दिन देखें हैं.’ इसी वजह से उन्होंने 10 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. घरवालों ने एक बार घर की आर्थिक तंगी की वजह से राखी ने खेलने-कूदने की उम्र में अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में खाना भी परोसा था. इसके लिए उन्हें 50 रुपए मिले थे.
मां की एक हरकत की वजह से लिया बड़ा फैसला
राखी सावंत एक ऐसे परिवार से हैं, जहां घर की औरतें या लड़कियां अपने मन से कुछ नहीं कर सकती थी. उन्हें नाचने-गाने तक भी आजादी नहीं थी. इसी वजह से जब राखी ने 11 साल की उम्र में डांडिया करने की जिद की तब उनकी मां और मामा ने मिलकर राखी सावंत के लंबे बालों को काट दिया था. वह बाल ऐसे काटे गए थे कि देखने वालों को लगा कि बाल जल गए हैं. उस दिन राखी अपने बालों को आईने में देखकर खूब रोई और उसी दिन उन्होंने यह फैसला लिया कि अब वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर ही सारे फैसले लिया करेंगी.
राखी सावंत का एक्टिंग करियर
राखी सावंत ने अपने कॉलेज के दौरान ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. शुरुआती दिनों में उन्हें काफी रिजेक्शन का साम करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई और चेहरे और बॉडी के शेप को पूरी तरह बदल. इसी के बाद उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म अग्निचक्र से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें इस फिल्म से कुछ खास पहचान नहीं मिली. इस फिल्म के बाद उन्होंने चुड़ैल नंबर वन, कुरुक्षेत्र, जोरू का गुलाम, जिस देश में गंगा रहता है, एहसास, गौतम गोविंदा, ना तुम जानो ना हम जैसी कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2003 में आई फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ में के गाने ‘मोहब्बत है मिर्ची’ से मिली.