14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakul Preet Singh Birthday: नेशनल गोल्फ प्लेयर से टॉप एक्ट्रेस तक, काफी दिलदस्प है रकुल प्रीत का करियर

Rakul Preet Singh Birthday: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के छाए रहने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को एक्टिंग के अलावा स्पोर्ट्स और मॉडलिंग कभी काफी शौक है.

Rakul Preet Singh Birthday: उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का आज 34वां जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, और हिंदी समेत कई फिल्मों में काम किया है. आज के समय में एक्ट्रेस का नाम इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनके बारे में कई बातें बताएंगे.

रकुल प्रीत सिंह नेशनल लेवल गोल्फ प्लेयर थीं

रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पुरी की. रकुल प्रीत बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी. साथ ही उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग की भी शुरुआत कर दी थी. यही नहीं एक्ट्रेस का स्पोर्ट्स की तरफ भी काफी रुझान था. रकुल के बारे में यह बहुत कम ही लोग जानते हैं कि वह अपने कॉलेज के दिनों में नेशनल लेवल गोल्फ प्लेयर थीं. लेकिन एक्टिंग और मॉडलिंग में रुचि होने की वजह से उन्होंने स्पोर्ट्स से अपने रास्ते अलग कर लिए थे.

रकुल प्रीत सिंह का एक्टिंग करियर

रकुल प्रीत सिंह ने साल 2009 की कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. वहीं, इसके दो साल बाद साल 2011 में रकुल ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. हालांकि, यहां उन्होंने अपनी जगह पांचवें स्थान पर बनाई थी. लेकिन इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद रकुल के पास कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आए. और आखिर में एक्ट्रेस ने दिव्या खोसला की साल 2014 की फिल्म ‘यारियां’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था.

रकुल प्रीत सिंह की फिल्में

रकुल प्रीत ने अपने 15 साल के एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्म दे दे प्यार दे 2, दे दे प्यार दे, थैंक गॉड, मरजावा और कई साउथ की फिल्में जैसे ध्रुवा, डॉक्टर जी, देव, इंडियन 2, किक 2 समेत कई फिल्मों में काम किया है.

रकुल प्रीत सिंह के विवाद और पर्सनल लाइफ

रकुल प्रीत सिंह अपने करियर के साथ साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम कुछ वक्त पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में चल रहे ड्रग रैकेट में भी आया था. इसके बाद अभी कुछ समय पहले इनके भाई का नाम भी ड्रग्स रैकेट में शामिल हुआ था. बात करें अब एक्ट्रेस की शादी की तो रकुल प्रीत सिंह ने जाने-माने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से इसी साल 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी.

रकुल प्रीत सिंह को अपने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभात खबर की टीम उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छी सेहत की कामना करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें