डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में फंस जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की तारीफ की थी. साथ ही फिल्म में एक्टर की दमदार अभिनय की भी सराहना की. अब एक्टर अपने एक बयाने को लेकर चर्चा में आ गए है, जो उन्होंने श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर के लिए कहा है. राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उनका जान्हवी के साथ काम करने का कोई मन नहीं है.
राम गोपाल वर्मा बोले- मुझे जान्हवी के साथ काम नहीं करना
दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “मुझे जान्हवी में अभी तक श्रीदेवी नहीं दिखती.” राम गोपाल ने कहा, “श्रीदेवी की प्रशंसा उनके अभिनय और प्रतिभा के कारण बढ़ी. चाहे उन्होंने पदहरेल्ला वायासु हो या वसंत कोकिला में काम किया, उनकी एक्टिंग दमदार थी. उनकी एक्टिंग देखकर मैं भूल गया था कि मैं एक डायरेक्टर हूं और मैं उन्हें एक ऑडियंस के रूप में देखने लगा था. उनसे जब जान्हवी के साथ कोलैबोरेशन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, मुझे मां पसंद थी, उनकी बेटी नहीं.
राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात
राम गोपाल वर्मा ने अपने बयान को क्लियर करते हुए कहा कि उन्होंने ये कमेंट किसी दुर्भावना के बिना की. मेरे पूरे करियर में ऐसे कई एक्टर्स और बड़े सितारे रहे हैं, जिनके साथ मेरा कोई कनेक्शन नहीं रहा. इस वजह से हैं मुझे जान्हवी के साथ कोई फिल्म करने का इरादा नहीं है.”
जान्हवी कपूर इस फिल्म में आएंगे नजर
जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म परम सुंदरी में दिखेगी. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने पोस्टर जारी किया था. फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिद्धार्थ और जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस- दो दुनियाएं टकराती हैं और चिंगारी उड़ती हैं.
यह भी पढ़ें- Param Sundari: नार्थ मुंडे सिद्धार्थ संग इश्क लड़ाएंगी साउथ की ‘परम सुंदरी’ जाह्नवी कपूर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म