Pushpa 2 फिल्म को फायदा पहुंचाने के लिए अल्लू अर्जुन की हुई गिरफ्तारी? राम गोपाल वर्मा का बड़ा बयान आया सामने
अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में है. हालांकि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अब राम गोपाल वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है कि किस वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के हैदराबाद प्रीमियर में हुई भगदड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. ये घटना 4 दिसंबर को हुई थी और इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा घायल हो गया था. हालांकि 14 दिसंबर को एक्टर को तेलंगाना उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है. अब इसपर राम गोपाल वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लेकर बड़ी बात कह दी है.
राम गोपाल वर्मा ने बताया किस वजह से हुई अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा क्यों किया, ये सोच हर कोई हैरान है. मुझे लगता है कि इसका कारण यह है कि वह तेलंगाना राज्य के पसंदीदा बेटे को बड़ा पब्लिसिटी बूस्ट देना चाहते थे, जिससे पुष्पा 2 के दूसरे सप्ताह के कलेक्शन में बड़ा उछाल आए. उन्होंने आगे लिखा, यह बताता है कि राज्य ने जानबूझकर इतनी कमजोर मुकदमेबाजी क्यों की, ताकि वह कुछ घंटों में जमानत पर रिहा हो सके और और भी मेगा पॉपुलर बनकर बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज कर सकें.”
राम गोपाल वर्मा ने सीएम रेवंत रेड्डी को कहा थैंक्यू
राम गोपाल वर्मा ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, थैंक्यू रेवंत रेड्डी गारू, तेलंगाना राज्य की प्रतिष्ठा को पुष्पा 2 की सुपर कलेक्शन की तरह सुपर हाई रखने के लिए. वहीं, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के अपने पहले वीक में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने रिकॉर्ड समय में ‘स्त्री 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने शनिवार यानी 14 दिसंबर को 62.3 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अबतक मूवी ने कुल कमाई 824.5 करोड़ रुपये की कर ली है.