19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने ‘आदिपुरुष’ पर किया रिएक्ट,बोले-पिता की रामायण 85 साल तक कोई नहीं बना पाएगा

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर अपनी नाराजगी जताई. प्रेम ने आदिपुरुष में प्राचीन भारतीय महाकाव्य रामायण की गलत व्याख्या पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि ओम राउत ने 'आदिपुरुष' के जरिए मार्वल बनाने की कोशिश की है.

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘रामायण’ पर आधारित इस मूवी में प्रभास को राघव, कृति को जानकी और सैफ रावण के रूप में नजर आ रहे है. फिल्म रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया पर कैरेक्टर्स को लेकर मीम्स बनने लगे. फिल्म के डायलॉग पर भी लोग आपत्ति जता रहे है. दूसरी तरफ दर्शकों को रामानंद सागर की ‘रामायण’ याद आ गई. इस बीच रामानंद के बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष’ को लेकर बड़ी बात कह दी है. साथ ही मेकर्स की जमकर क्लास लगाई है.

प्रेम सागर ने ‘आदिपुरुष’ को लेकर जताई नाराजगी

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर अपनी नाराजगी जताई. प्रेम ने आदिपुरुष में प्राचीन भारतीय महाकाव्य रामायण की गलत व्याख्या पर बड़ी बात कह दी. हिन्दुस्तान से इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ट्रेलर औ टीजर उन्होंने देखा है. उन्हें फिल्म के एक डायलॉग ‘तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की’ के बारे में बताया गया, जिसे हनुमान जी ने बोला है. इसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने हंसते हुए इसे टपोरी स्टाइल बताया. प्रेम ने कहा कि ओम राउत ने ‘आदिपुरुष’ के जरिए मार्वल बनाने की कोशिश की है. बता दें कि हनुमान जी का किरदार देवदत्त नाग ने निभाया है.

प्रेम सागर ने कह दी बड़ी बात

प्रेम सागर ने कहा कि उनके पिता रामानंद सागर ने भी रामायण बनाते वक्त क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने भगवान राम को समझा. कई ग्रंथों को पढ़ने के बाद उन्होंने इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए लेकिन कभी भी तथ्यों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं की. रावण के रूप में सैफ अली खान के डार्क लुक पर उन्होंने कहा कि, रावण बहुत विद्वान और ज्ञानी व्यक्ति था और उन्हें विलेन के रूप में नहीं दिखाया जा सकता. रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर आप रावण को खूंखार खलनायक के रूप में पेश नहीं कर सकते.

Also Read: Adipurush OTT Release: ओटीटी पर कब-कहां देख सकते है प्रभास की ‘आदिपुरुष’,मेकर्स ने की इतने करोड़ की तगड़ी डील!
’85 साल तक ऐसी रामायण कोई…’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रामायण पर वेब सीरीज या फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो प्रेम सागर ने कहा, ‘पापाजी ने कहा था, ’85 साल तक ऐसी रामायण कोई नहीं बना पाएगा.’ पापाजी को भगवान राम की कहानी सुनाने के लिए भेजा गया था. उन्होंने लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम की कहानी सुनाई और चले गए. बता दें कि 52 दिन बाद अगर आपके पास अमेजॉन का सब्सक्रिप्शन है, तो आप फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें