Ramayana: रणबीर की ‘रामायण’ में हुई साउथ एक्ट्रेस की एंट्री, रावण की मां का निभाएंगी किरदार

Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में साउथ एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है, जो प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में जबरदस्त किरदार निभा चुकी हैं.

By Sheetal Choubey | January 27, 2025 4:52 PM

Ramayana: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में एक्टर भगवान श्री राम और एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाते नजर आएंगी. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके मुताबिक रामायण में साउथ एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है, जो फिल्म में रामायण की मां कैकसी का किरदार निभाएंगी. आइए बताते हैं इनके बारे में सबकुछ.

रामयण में होगी पद्म भूषण पुरस्कार विजेता

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ‘रामयण’ में पद्म भूषण पुरस्कार विजेता साउथ एक्ट्रेस शोभना कथित तौर पर रावण की मां कैकसी का किरदार निभाएंगी, जो प्रभास की साल 2024 में आई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने मरियम का दमदार किरदार निभाया था. अब इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमन पर है.

कब रिलीज होगी रामायण की दोनों किस्त?

रामायण के निर्माता नमित मल्होत्रा और सह-निर्माता यश हैं. यह फिल्म अगले साल दिवाली 2026 के समय सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दूसरी किस्त उसके अगले साल 2027 की दिवाली पर रिलीज होगी. वहीं, बात करें फिल्म की ऑफिशियल अन्नोउंसमेंट की तो इस महाकाव्य की पुष्टि नमित ने 6 नवंबर 2024 को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए की.

रामायण का हिस्सा बनने पर क्या बोले रणबीर?

रणबीर कपूर के लिए ‘रामायण’ में शामिल होना बेहद गर्व की बात है. एक्टर ने कहा, “जो फिल्म मैं अभी कर रहा हूं, वो रामायण है, जो कि सबसे महान कहानी है. मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा इसे इतने जुनून के साथ बना रहे हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकारों और क्रिएटिव टीम को इस प्रोजेक्ट के लिए जोड़ा है.”

यह भी पढ़े: Ramayana: थिएटर्स में फिर गूंजेगा ‘जय श्री राम’ का नारा, जानें भारत में कब रिलीज होगी एनिमेटेड रामायण फिल्म?

Next Article

Exit mobile version