Ramayana: थिएटर्स में फिर गूंजेगा ‘जय श्री राम’ का नारा, जानें भारत में कब रिलीज होगी एनिमेटेड रामायण फिल्म?
Ramayana: साल 1993 की जापानी-इंडियन एनिमेटेड फिल्म 'रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' एक बार फिर दर्शकों का मनोरजंन करने के लिए आ रही है. यह फिल्म कई भाषाओं में 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी.
Ramayana: साल 1993 में आई जापानी-इंडियन एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. सदियों से दिखाई जा रही इस पौराणिक कहानी को कार्टून अवतार में देखना दर्शकों के लिए बेहद खास अनुभव था. ऐसे में एक फिर थिएटर्स में जय श्री राम के जयकारे लगाने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि यह फिल्म एक बार दर्शकों का मनोरजंन करने के लिए भारतीय सिनेमाघरों में आ रही है. मेकर्स इसे 4K में रिलीज करेंगे. साथ ही इसकी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी में भी सुधार किए जाएंगे. ऐसे में अगर आप इसे देखने के लिए उत्सुक हैं तो आइए बताते हैं रिलीज डेट.
कब रिलीज होगी एनिमेटेड रामायण?
रामायण भारतीय थिएटर्स में 24 जनवरी, 2025 को तेलुगु, अंग्रेजी, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का भार गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स, फरहा अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट ने संभाला है. वहीं, फिल्म का नया क्रिएटिव अडैप्शन एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद ने देखा है.
कब आएगा रामायण का नया ट्रेलर?
‘रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ पहले 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके डेट में बदलाव किया गया है. मेकर्स ने कहा, ‘देशभर की जनता से मिले क्रेजी रिस्पांस के बाद हमने इसकी रिलीज डेट को रीशेड्यूल करके आगे एक नै तारिख रखने के बारे में सोचा है. यह फैसला हमारे कमिटमेंट और एक मास्टरपीस दर्शकों तक पहुंचाने के हमारी कोशिश को ध्यान में रखते हुए लिया है.’ इस एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को आएगा.
राम और रावण का वॉयस ओवर
रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का निर्देशन यूगो साको, राम मोहन और कोइची स्काई ने किया है. इसके हिंदी वर्जन में पहले राम का वॉयस ओवर अरुण गोविल ने किया था. तो वहीँ, मां सीता की आवाज नम्रता सावने और अमरीश पूरी ने रावण का वॉयस ओवर किया था. इस फिल्म की कहानी का नरेशन शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था.
यह भी पढ़े: Kiara Advani: गेम चेंजर के बाद ‘मैडॉक’ की इस फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, निभाएंगी बेहद खास रोल