15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखें, ‘बाहुबली’ एक्‍टर राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज की ये खूबसूरत तसवीरें

'बाहुबली' स्टार राणा दग्‍गुबाती (Rana Daggubati) इन दिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) संग सगाई कर चुके राणा अब 8 अगस्त को शादी करने जा रहे हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं मिहिका बजाज कौन हैं. मिहिका हाई-फाई शादियों की इवेंट प्लानर हैं. खूबसूरती के मामले में वो कई एक्ट्रेसस को टक्कर देती है.

Undefined
देखें, 'बाहुबली' एक्‍टर राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज की ये खूबसूरत तसवीरें 6

‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्‍गुबाती (Rana Daggubati) इन दिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) संग सगाई कर चुके राणा अब 8 अगस्त को शादी करने जा रहे हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं मिहिका बजाज कौन हैं. मिहिका हाई-फाई शादियों की इवेंट प्लानर हैं. खूबसूरती के मामले में वो कई एक्ट्रेसस को टक्कर देती है.

Undefined
देखें, 'बाहुबली' एक्‍टर राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज की ये खूबसूरत तसवीरें 7

हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी मिहिका बजाज एक इंटीरियर डेकोर फर्म ड्यूड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो चलाती हैं. खबरों के मुताबिक, मिहिका बजाज ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है. मिहिका की मां बंटी, Kalaala ज्वेलरी के एक ब्रांड की डायरेक्‍टर और क्रिएटिव हेड हैं.

Undefined
देखें, 'बाहुबली' एक्‍टर राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज की ये खूबसूरत तसवीरें 8

मिहिका बजाज की तसवीरों को देखकर आप उनसे नजरें नहीं हटा सकेंगे. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी तसवीरें भरी पड़ी हुई है, जिनमें वो बला की खूबसूरत दिख रही है.

Undefined
देखें, 'बाहुबली' एक्‍टर राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज की ये खूबसूरत तसवीरें 9

मिहिका की मां बंटी बजाज ने बताया कि सारी रस्में तेलुगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज से सम्पन्न होंगी. मिहिका और मैंने शादी की सारी थीम डिजाइन की हैं. दिल्ली की एक टीम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसे सरप्राइज के तौर पर रखा गया है और यह काफी खास होगा. मां होने के नाते मैं मिहिका के लिए इसे स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश कर रही हूं.

Undefined
देखें, 'बाहुबली' एक्‍टर राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज की ये खूबसूरत तसवीरें 10

राणा दग्‍गुबाती और मिहिका बजाज की शादी में केवल 30 मेहमान होंगे. जो भी शादी में आएगा, उसका कोविड 19 टेस्ट होगा. शादी स्थल पर हर जगह सेनिटाइज़र रखे होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें