13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : राणा दग्गुबती की ‘हाथी मेरे साथी’ की रिलीज डेट टली

Rana Daggubati movie Haathi Mere Saathi release date postponed: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते अभिनेता राणा दग्गुबती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज देशभर में टाल दी गई है. निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते अभिनेता राणा दग्गुबती की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की रिलीज देशभर में टाल दी गई है. निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की. प्रभु सोलोमोन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देशभर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में दो अप्रैल को रिलीज किया जाना था.

निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह फैसला सभी के हितों और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर ‘हाथी मेरे साथी’ रिलीज करने का फैसला टाल दिया गया है. बयान में कहा गया कि जल्द ही रिलीज की नई तारीख की घोषणा की जा सकती है.

कोरोना वायरस प्रकोप के कारण केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र के कई इलाकों, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हरियाणा में सिनेमाघर, मॉल, विद्यालय और जिम बंद कर दिए गए हैं. फिल्म शूटिंग, आयोजनों और पुरस्कार समारोह भी निरस्त कर दिए गए हैं.

अभिनेता शाहिद कपूर ने शनिवार को घोषणा की थी कि कोरोना वायरस के मद्देनजर उनकी फिल्म ‘जर्सी’ की टीम ने फिल्म की शूटिंग स्थगित कर दी है. यश राज फिल्म्स ने भी दिबाकर बनर्जी निर्देशित ‘संदीप और पिंकी फरार’ की रिलीज में विलंब की घोषणा की है. इसी तरह, कई अन्य फिल्मों की रिलीज भी रोक दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें