VIDEO: पैपराजी को रणबीर-आलिया की बेटी राहा ने कहा Bye, दिए फ्लाइंग किस, फैंस बोले- यार ये कितनी क्यूट है

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर दिख रही है. वीडियो में राहा पैपराजी को अपनी प्यारी से आवाज में बाय कहती दिख रही है.

By Divya Keshri | December 29, 2024 9:11 AM
an image

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर बेहद क्यूट और प्यारी है. हाल ही में आलिया और रणबीर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी राहा भी नजर आई. राहा को देखते ही पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे. पैपराजी ने राहा को उसका नाम लेकर पुकारा तो स्टारकिड ने उन्हें जवाब भी दिया. दिस क्यूटनेस से राहा जवाब देती है उसपर तो फैंस का दिल आ जाएगा.

राहा ने पैपराजी को कहा बाय, दिए फ्लाइंग किस

दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई एयरपोर्ट के चेकिंग एरिया में खड़े थे. इस दौरान राहा को पैपराजी ने बाय कहा. इसपर राहा ने उन्हें जवाब देते हुए हाल हिलाकर बाय कहा. साथ ही राहा ने उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया. ये देखकर रणबीर और आलिया मुस्कुराने लगे. राहा ने जिस क्यूटनेस से बाय कहा, उसपर अब फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. राहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

यूजर्स बोले- कितनी क्यूट है

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, बिल्कुल आलिया भट्ट की तरह लगती है राहा. एक यूजर ने लिखा, पैपराजी के साथ कितनी सहज हो गई है राहा. एक यूजर ने लिखा, कितनी प्यारी और मिलनसार बच्ची है. एक यूजर ने लिखा, राहा ने मेरा दिल चुरा लिया है. एक यूजर ने लिखा, यार ये कितनी क्यूट है. एक यूजर ने लिखा, हाय, राहा बेहद प्यारी है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस फिल्म में आएंगे नजर

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अल्फा में नजर आएंगी, जिसे शिव रवैल निर्देशित करेंगे. दूसरी तरफ रणबीर कपूर फिल्म लव एंड वॉर में आलिया और विक्की कौशल के साथ दिखेंगे. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित करेंगे. उनके पास रामायण भी है, जिसमें उनके साथ साई पल्लवी दिखेंगी. इसे नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश, राणव के किरदार में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें Inshallah में सलमान खान को रिप्लेस किए जाने की अफवाहों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- संजय भंसाली सर जो…

यह भी पढ़ेंDhoom 4 में ‘धूम’ मचाएंगे रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का कटा पत्ता, ये है लेटेस्ट अपडेट

Exit mobile version