रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को बजरंग दल ने उज्जैन मंदिर में जाने से रोका, बगैर दर्शन किए लौटे, जानें पूरा मामला
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उज्जैन में महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. जिसके बाद कपल को बिना दर्शन किए वापस जाना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन-दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रमोशन में बिजी है. दोनों की ये फिल्म आगामी 9 सितंबर को रिलीज होगी. इसी फिल्म को लेकर बीते दिनों रणबीर और आलिया मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. हालांकि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कहा कि रणबीर कपूर ने ‘गौ माता’ पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था, कि उन्हें बीफ खाना अच्छा लगता है. “हम उन्हें महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं करने देंगे. हम केवल काले झंडे दिखा रहे है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को नहीं महाकाल मंदिर में दर्शन करने से रोका
महाकाल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने दंपती को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया. रणबीर और आलिया के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
Also Read: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ‘Brahmastra’ को कोर्ट से मिली राहत, अब लीक नहीं होगी फिल्म
#उज्जैन आलिया भट्ट और रणवीर कपूर के महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले बजरंग दल का बबाल,बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर के महाकाल मंदिर में जाने का कर रहे थे विरोध,प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झड़प, pic.twitter.com/YYDAxF8cI9
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) September 6, 2022
Ujjain: 'Anti-Hindu' Alia Bhatt and 'Beef eater' Ranbir Kapoor Could not defile the Mahakal temple after the uproar by Hindu Lions .
Imagine the uproar when all the Hindus from round the corner will stand united.#HarHarMahadevॐ 🙏🚩 pic.twitter.com/RZTgNLScIr
— 🇮🇳A (@Staunch_NaMo) September 6, 2022
बजरंग दल के नेता ने लगाया ये आरोप
बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने संवाददाताओं से कहा, ”हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं.” उन्होंने दावा किया कि यहां तक आलिया ने कहा था कि जो लोग उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र देखना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए और नहीं देखना चाहते हैं, वे ना देखें. हालांकि, मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि विरोध के बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत उन्होंने कार्रवाई की है. (भाषा इनपुट के साथ)