24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं रणबीर कपूर, फिल्मों के चुनाव को लेकर कही ये बात

रणबीर कपूर ने कहा कि, उन्होंने अपने अब तक के 15 साल के करियर के दौरान हमेशा फिल्मों का चुनाव अपनी पसंद के मुताबिक और सोच-समझकर किया है. उनका मानना है कि उनकी फिल्मोग्राफी में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे उन्हें अपने बच्चे को दिखाने में शर्म आए.

अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर बेहद उत्साहित और बेचैन हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस वर्ष अप्रैल में शादी की थी. आलिया ने पिछले माह खुद के गर्भवती होने की घोषणा की थी. रणबीर का कहना है कि उनके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना बेहद मुश्किल हो गया है और वह अपने जीवन में इस नए चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

‘मैं आभारी हूं, उत्साहित हूं…’

रणबीर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं आभारी हूं, उत्साहित हूं, घबराहट और बेचैनी महसूस कर रहा हूं. मुझे खुद से और इस रिश्ते से बहुत सारी उम्मीदें हैं…. और मैं इससे क्या चाहता हूं…. और मैं क्या देना चाहता हूं. फिलहाल मैं केवल यही कह सकता हूं.” ‘रॉकेट सिंह’, ‘वेक अप सिड’, ‘रॉकस्टार’,‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले रणबीर ने कहा कि बच्चे के जन्म से उनके फिल्मी करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

फिल्मोग्राफी में ऐसा कुछ भी नहीं है

रणबीर कपूर (39) ने कहा कि उन्होंने अपने अब तक के 15 साल के करियर के दौरान हमेशा फिल्मों का चुनाव अपनी पसंद के मुताबिक और सोच-समझकर किया है. उनका मानना है कि उनकी फिल्मोग्राफी में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे उन्हें अपने बच्चे को दिखाने में शर्म आए.

किसी भी फिल्म को लेकर पछतावा नहीं

रणबीर ने कहा, ‘‘फिल्मों के चुनाव को लेकर मैं हमेशा सचेत रहता हूं क्योंकि मुझे पता है कि समाज इससे प्रभावित होता है. मैं केवल मनोरंजन करने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों. यही मेरा व्यक्तित्व है. मुझे अपनी किसी भी फिल्म को लेकर कोई खेद या पछतावा नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई ऐसी फिल्म है जिसे मैं अपने बच्चे से छिपाना चाहूंगा. मेरा मानना है कि सफलता की तरह असफलता का भी अपना महत्व होता है.”

Also Read: Khatron Ke Khiladi 12: अनेरी वजानी की तस्वीर पर रूपाली गांगुली ने किया कमेंट, बोलीं-शेर तुझे देखने आया है
शमशेरा 22 फरवरी को होगी रिलीज

बता दें कि, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित शमशेरा हिंदी के साथ ही तमिल और तेलूगू भाषा में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गौरतलब है कि ‘‘शमशेरा” एक्शन हीरो के तौर पर रणबीर की पहली फिल्म है. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी अधिकांश फिल्मों में रूमानी किरदार निभाए हैं. फिलहाल मैंने ऐसे किरदारों से थोड़ा विराम लिया है, क्योंकि एक वक्त के बाद आप अपने करियर में उस मोड़ पर पहुंच जाते हैं, जहां आपको कुछ अलग करना होता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें