VIRAL VIDEO: बेटी राहा को जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं रणबीर कपूर, यकीन न हो तो खुद देखें
Ranbir Kapoor VIRAL VIDEO: रणबीर कपूर और राहा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पापा बेटी इंडियन पैडल अकादमी में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं.
Ranbir Kapoor VIRAL VIDEO: रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. नन्ही परी को वह हमेशा गोद में लिए घुमाते और मस्ती करवाते नजर आते हैं. अब पापा बेटी की जोड़ी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी दोनों से प्यार हो जाएगा. दरअसल आलिया और रणबीर बेबी राहा को इंडियन पैडल एकेडमी लेकर गए. यहां आलिया रैकेट से खेलने में बिजी थी. वहीं रणबीर अपनी बेटी के साथ खेलते नजर आए. वायरल वीडियो में राहा अपने पिता से बातचीत में मशगूल थीं. दो साल की मुंचकिन बॉल लेकर दौड़ रही थी, तभी वह लड़खड़ाकर गिर गई. राहा तुरंत उठी और अपने पापा को जाकर गले लगा लिया. रणबीर ने भी बड़े प्यार से राहा की चोट देखी और उसे प्यार किया. बाद में वह उसे गोद में लेकर आगे चले गए. एक क्यूट वीडियो को देखकर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह कितना क्यूट वीडियो है… पापा बेटी की जोड़ी कमाल की लग रही है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”रणबीर कितने प्यार हैं… बेटी में जान बसती है उनकी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कभी बॉलीवुड का फ्लर्ट किंग… आज एक कैरिंग फादर… वक्त कितनी जल्दी बदल जाता है.” द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2 में, आलिया ने खुलासा किया था कि राहा और रणबीर का रिश्ता सदियों से एक है. उनके बीच दोस्ती है. वह राहा के साथ अजीबो-गरीब गेम खेलते रहते हैं.