Animal: संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल की सफलता पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक ऐसी फिल्म थी…
रणबीर कपूर की एनिमल 2023 की एक ऐसी फिल्म थी जो कई विवादों से घिरी हुई थी. इसके बाद भी इस फिल्म ने कामयाबी के परचम लहराए. एनिमल फिल्म ने अब तक दुनियाभर में लगभग 880 करोड़ रुपए की बेमिसाल कमाई कर की है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है.
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल साल 2023 के सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है . इस फिल्म में रणबीर कपूर , रश्मिका मांडना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकर शामिल हैं. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही लोगों के बीच अपना हाइप बना दिया था. चाहे एडवांस बुकिंग की बात हो या फिर पहले दिन के कलेक्शन की, इस फिल्म ने एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं. हालांकि ये फिल्म अपने कुछ सीन्स को लेकर बहुत ही ज्यादा विवादों में रही है. लेकिन बावजूद इन सब के इस फिल्म की कमाई को कोई भी नहीं रोक पाया.
एनिमल की सफलता पर रणबीर कपूर ने कही ये बात
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल एक क्राइम एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म के रिलीज के बाद इसके कुछ एडल्ट सीन्स और ज्यादा वायलेंट सीन्स के लिए दर्शकों द्वारा बहुत ही नकारात्मक फीडबैक मिले. कई लोगों ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड भी चलाया. कई लोगों ने तो इस फिल्म के रिलीज के बाद थिएटर में तोड़फोड़ भी किए, लेकिन ये फिल्म उन सब विवादों से ऊपर उठते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से खरी उतरी. शनिवार को एनिमल फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि “मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं की आप सब आज यहां मेरे साथ एनिमल की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए शामिल हुए है. ये एक ऐसी फिल्म थी जिससे कई लोगों को आपत्ति थी लेकिन इन सब के बावजूद हमें इतना प्यार और ऐसी सफलता मिली. ये इस बात का सबूत है की फिल्मों के लिए प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है.
एनिमल की कहानी
एनिमल फिल्म की कहानी मुख्य तौर से एक बेटे और उसके पिता के रिश्ते पर आधारित है हालांकि लोगों ने कहा की जिस तरह के सीन्स इस फिल्म में हैं, असल जिंदगी में कोई भी बेटा अपने पिता के साथ बैठकर इस फिल्म को नहीं देख सकता. एनिमल फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद का नजारा कुछ ऐसा था की सभी थिएटर हाउसफुल थे, यहां तक की कई लोग घंटों तक इस फिल्म के टिकटों के लिए लाइन में लगे दिखाई दे रहे थे. एनिमल फिल्म ने पहले दिन करीब 60 करोड़ की ओपनिंग की थी जो कि रणबीर कपूर के जीवन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग थी. इस फिल्म के साथ विक्की कौशल की सैम बहादुर भी रिलीज हुई थी लेकिन एनिमल के जादू के आगे विक्की की सैम बहादुर थोड़ी पीछे रह गई थी.
Also Read: जावेद अख्तर के Animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
एनिमल ने पठानो को छोड़ा पीछे
रणबीर कपूर की एनिमल ने शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ दिया. जनवरी 2023 में आई शाहरुख खान की पठान ने लगभग 543 करोड़ की कमाई की थी और एनिमल ने ये आंकड़ा 31 दिनों में पर कर दिया. एनिमल फिल्म ने अब तक दुनियाभर में लगभग 880 करोड़ रुपए की बेमिसाल कमाई कर की है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है. ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्म है. एनिमल फिल्म में रणबीर के किरदार के अलावा दो नाम बेहद ही चर्चों में रहे और वो थे बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी. बॉबी देओल ने इस फिल्म में बेहद ही कम समय का रोल किया था वो भी एक गूंगे आदमी का लेकिन साइलेंट रोल होने के बाद भी उनकी एक्टिंग की शोर दूर दूर तक गूंजी. उनके अभिनय ने उन्हें लोगों के बीच फिर से मशहूर कर दिया. कई लोगों ने ये भी कहा कि ये फिल्म बॉबी के करियर की अब तक की उनकी सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है.
तृप्ति डिमरी बनी नेशनल क्रश
वहीं, एनिमल में साइड रोल में नजर आई तृप्ति डिमरी इस फिल्म के बाद नेशनल क्रश बन गई. एक्टर की क्यूटनेस और वर्सेटाइल एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया और तृप्ति को उनके रोल के लिए खूब प्रशंसा मिली. खबरों के अनुसार एनिमल फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आएगी हालांकि इसकी रिलीज डेट के लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एनिमल फिल्म ने अपनी कामयाबी से कई हेटर्स को चुप करा दिया और इतने विवादों के बावजूद ये फिल्म एक शानदार हिट बनी. (रिपोर्ट- पुष्पाजंलि)