बेटी राहा के जन्म के बाद किस बात का डर सता रहा रणबीर कपूर को? दिल की बात कहते हुए बोले- ‘जब मैं 60 साल…
'रेड सी फिल्म फेस्टिवल' में एक्टर ने बताया कि पिता बनने के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया. एक्टर ने बताया, यह हमारे जीवन का एक बहुत ही रोमांचक समय है. हम कुछ साल पहले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थे और अब हम माता-पिता है.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में माता- पिता बने हैं. कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा कपूर’ (Raha Kapoor) रखा है, जिसका मतलब भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया था. बेटी के जन्म के बाद रणबीर की जिंदगी में क्या बदलाव आया है, इसपर एक्टर ने अपने दिल की बात कही. ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (Red Sea International Film Festival) में ब्रह्मास्त्र एक्टर ने राहा के बारे में बात की.
पिता बनने के बाद रणबीर ने शेयर की ये बात
6 नवंबर 2022 को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर एक नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया. जिसके बाद से ही कपल सातवें आसमान पर है. बेटी के जन्म के बाद एक्टर पहली बार किसी बड़े इवेंट में नजर आए. ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ में एक्टर ने बताया कि पिता बनने के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया. एक्टर ने बताया, यह हमारे जीवन का एक बहुत ही रोमांचक समय है. हम कुछ साल पहले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थे और अब हम माता-पिता है. अभी मैं ‘मेरी बेटी’ कह रहा हूं, लेकिन जब मैं ‘बेटी’ शब्द कहता हूं, तो मैं ऐसा लगता ‘वाह, यह क्या है?’ अभी मेरे दिमाग में तारे हैं.”
काम को लेकर रणबीर ने कही ये बात
राहा की परवरिश के दौरान रणबीर और आलिया के काम करने के तरीके के बारे में कहा, मैं वैसे भी इतना काम नहीं करता, मैं काम करता हूं साल में लगभग 180-200 दिन. आलिया भट्ट बहुत अधिक काम करती है और मुझसे कहीं अधिक व्यस्त रहती है. लेकिन हम इसे बैंलेस करेंगे. जब वह काम लेगी तो शायद मैं ब्रेक लूंगा. जब मैं काम लेता हूं, वह एक ब्रेक लेगी.
Also Read: Alia Bhatt: दादी नीतू ने रखा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम Raha, बांग्ला-संस्कृत में ये होता है मतलब, PIC
इस बात का डर सता रहा रणबीर
रणबीर कपूर से यह भी पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनके लिए क्या बदलाव आया है. एक्टर ने कहा, मैं सोच रहा था कि मुझे इतना समय क्यों लगा. मुझे पहले ही पिता बन जाना चाहिए था. इसके बाद उन्होंने अपनी सबसे बड़ी असुरक्षा को साझा करते हुए कहा कि जब उनके बच्चे 20 साल के होंगे, तो वे 60 साल के होंगे. क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाऊंगा?