Ranveer Allahbadia विवाद के बीच कपिल शर्मा आ गए चर्चा में, ऐसा कुछ कॉमेडियन ने कहा जिसे सुनकर मीडिया यूजर्स हुए हैरान
रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर उठे विवाद के बीच अचानक से कपिल शर्मा सुर्खियों में आ गए. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह माता-पिता को लेकर कुछ कहते दिखे.
कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का लेटेस्ट एपिसोड कुछ दिनों से चर्चा में है. शो में जज बनकर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया आए थे. रणवीर ने शो के दौरान माता-पिता को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी. आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले पर अबतक कई नामी हस्तियों ने अपनी राय रखी है. इस बीच कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अचानक चर्चा में क्यों आ गए कपिल शर्मा
दरअसल, कपिल शर्मा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के दौरान का है. इसमें एपिसोड के दौरान उन्होंने कहा था कि, “क्रिकेट का मैच शुरू होने में 4 बजे लगते हैं और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं.” वीडियो पर मीडिया यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे है. कई यूजर्स ने कॉमेडियन का सपोर्ट किया और कहा कि उन्होंने बिना कुछ बोले ही समझदारी से काम लिया. जबकि कुछ यूजर्स का उनकी ये बात पसंद नहीं आई.
इस फिल्म में नजर आएंगे किस किस को प्यार करूं 2
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई किस किस को प्यार करूं का सीक्वल है. कॉमेडियन फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के मोहन यादव संग फोटो शेयर कर लिखा, आज झीलों के शहर भोपाल पहुंचने पर मध्यप्रदेश के ओजस्वी और ऊर्जावान मुख्यमंत्री आदरणीय श्रीडॉ. मोहन यादव जी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत आभार.महादेव हमेशा आप पर अपनी कृपा बनाये रखें. गौरतलब है कि पिछली बार एक्टर फिल्म क्रू में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद से नहीं हैं रणवीर इलाहाबादिया, इस वजह से सरनेम में लगाते हैं ‘इलाहाबादिया’, जानें यूट्यूबर का पाकिस्तानी कनेक्शन
यह भी पढ़ें– Ranveer Allahbadia को लेकर ये क्या बोल गए यूट्यूबर ध्रुव राठी, कहा- जिस तरह से राजनेता, मीडिया, पुलिस उन्हें परेशान…