Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसका निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आएंगे. अब एक्टर जल्द ही बेसिल जोसेफ की अगली फिल्म में जुटने वाले हैं,जिस की लीड एक्ट्रेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर बढ़ जाएगी. फिल्म में रणवीर सिंह वरुण धवन की एक्ट्रेस के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे. आइए बताते हैं इन एक्ट्रेस का नाम.
सुपरहीरो फिल्म में होंगी बेबी जॉन एक्ट्रेस
बेसिल जोसेफ की अगली फिल्म में रणवीर सिंह के साथ वरुण धवन की जो एक्ट्रेस नजर आएंगी, वो हैं वामिका गब्बी. वामिका गब्बी हाल ही में वरुण धवन की एक्शन-थ्रिलर ‘बेबी जॉन में दिखाई दी थीं. अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को रणवीर सिंह के साथ सुपरहीरो फिल्म ‘शक्तिमान’ में कास्ट किया जा सकता है. इस फिल्म को लेकर बीते 5 साल से काम जारी है.
वामिका गब्बी का वर्कफ्रंट
बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर अदिवी शेष और इमरान हाशमी के साथ ‘जी2’ में शामिल होने की बात शेयर की थी. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘बेहद खुश हूं इस जानकारी को शेयर करते हुए की यह मेरा अगला प्रोजेक्ट है। बेहतरीन कास्ट के साथ काम करने का मौका मिलेगा…. फिल्म के सेट पर इमरान हाशमी से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती.’ एक्ट्रेस ने साल 2007 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने करीना कपूर खान की चचेरी बहन का किरदार निभाया था. इसक वह मौसम, बिट्टू बॉस, 83, खुफिया और बेबी जॉन जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़े: Bhooth Bangla: भूल भुलैया 2 की मंजुलिका की हुई भूत बंगला में एंट्री, बोलीं- हम यहां बंद…