15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deepfake Video के खिलाफ रणवीर सिंह ने उठाया बड़ा कदम, दर्ज कराई FIR, ये बॉलीवुड एक्टर्स भी हो चुके हैं शिकार

रणवीर सिंह डीपफेक वीडियो के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए एफआईआरप दर्ज कराया है. उनके स्पोक्सपर्सन ने जानकारी दी. बता दें कि अबतक कई बॉलीवुड स्टार्स के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

कुछ समय पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसपर लीगल एक्शन लिया था. वहीं, अब डीपफेक वीडियो का शिकार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बन गए हैं. इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते दिखे. हालांकि ये एक डीपफेक वीडियो है और इसपर उन्होंने एक्शन लिया है.


डीपफेक वीडियो मामले में रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट
रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनके स्पोक्सपर्सन ने ये जानकारी दी. रणवीर के स्पोक्सपर्सन ने बताया, हमने पुलिस कंप्लेन और एफआईआर उस हैंडल के खिलाफ दर्ज की है, जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को प्रमोट कर रहा है. बता दें कि उस वीडियो में बाजीराव मस्तानी एक्टर एक पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करते दिखे थे.


रणवीर सिंह ने कही थी ये बात
वहीं, उस वीडियो के वायरल होने के बाद रणवीर सिंह ने यूजर्स को सलाह देते हुए अपने एक्स पर लिखा, डीपफेक से बचो दोस्तों. गौरतलब है कि अबतक कई बॉलीवुड स्टार्स का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कैटरीना कैफ, काजोल, आमिर खान, नोरा फतेही, आलिया भट्ट जैसे का नाम शामिल है. वहीं, रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में नजर आएंगे. इसे लेकर उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी. उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इसके अलावा वो सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में है. इसमें करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स भी काम कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका का लुक फिल्म से रिवील किया गया था.

The Academy ने दीपिका पादुकोण का शेयर किया ये वीडियो, कमेंट करने पर मजबूर हुए रणवीर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें