रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. अगर पिछले 3-4 सालों के उनके फिल्मी सफर पर नजर दौड़ाएं तो 2016 में आई बेफिक्रे को छोड़कर उनकी हर फिल्म हिट रही है, चाहे वो संजय लीला भंसाली की पद्मावत हो या फिर रोहित शेट्टी की सिम्बा या फिर जोया अख्तर की गली ब्वॉय, ये सारी फिल्में सुपरहिट रहीं हैं. आने वाले दिनों में भी रणवीर कबीर खान की 83 में नजर आने वाले हैं, जिसमें वो क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाने वाले हैं. इसके अलावा सुनने में ये भी आ रहा है कि रणवीर 80 के दशक की क्लासिक कॉमेडी अंगूर में काम करने वाले हैं, जिसका निर्देशक रोहित शेट्टी करेंगे. वैसे रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स आधारित फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका में हैं.
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने दिलवाले के निर्माण के दौरान ही अंगूर के कॉपिराइट्स खरीद लिए थे. पहले खबर थी कि वो इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ बनाने वाले हैं, पर अब बात सामने आई है कि ये फिल्म वो रणवीर सिंह को लेकर बनाएंगे. फिल्म के अन्य किरदारों के बारे में अभी कोई भी खबर सामने नहीं आई है, पर इस फिल्म के लिए रणवीर का नाम फाइनल माना जा रहा है. रोहित एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर है. इससे पहले भी वो गोलमाल सीरिज, ऑल द बेस्ट, बोल बच्चन और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
बात करें अंगूर फिल्म की तो ये फिल्म 1982 में रिलीज की गई थी, जिसमें संजीव कुमार और देवेन वर्मा कॉमेडी करते नजर आए थे, इस फिल्म में मौसमी चटर्जी और दिप्ती नवल के अलावा अरूणा इरानी भी अहम भूमिका निभाती दिखीं थी. गीतकार और निर्देशक गुलजार द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया था.
फिल्म अंगूर कॉमेडी ऑफ एरर पर अधारित थी, जिसमें दो किरदार का जुड़वा रूप देखने को मिला था. बात करे कॉमडी ऑफ एरर थीम की तो 1993 में आई गोविंदा और चंकी पांडे की आंखें और 1998 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की बड़े मियां छोटे मिंया भी इसका उदाहरण है.