Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी में दिखती है एक साथ तीन एक्ट्रेसेस की झलक, यकीन न हो खुद देख लें PHOTOS

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही 'आजाद' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में वह अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

By Sheetal Choubey | January 14, 2025 4:04 PM

Rasha Thadani: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन के दीवानों की देश में कोई कमी नहीं है. ऐसे में अब जल्द ही बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, जो अपनी पहली डेब्यू फिल्म से पहले ही दर्शकों का दिल और लाइमलाइट बटोर रही हैं. जिसे अब इंटरनेट सेंसेशन कहना बिलकुल गलत नहीं होगा. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं, बल्कि रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी हैं. राशा जल्द ही अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ ‘आजाद’ फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘उई अम्मा’ रिलीज हुआ है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर प्यार बटोर रहा है.

Rasha thadani

राशा थडानी के ‘उई अम्मा’ गाने में उनकी एनर्जी, उनके एक्सप्रेशन और उनके परफॉरमेंस को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस गाने ने 9 दिनों में 34 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. साथ ही इस गाने पर यूजर्स भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं.

Rasha thadani

राशा थडानी के इस गाने को सुनने के बाद कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘माधुरी दीक्षित जैसे एक्सप्रेशन हैं, रवीना टंडन जैसी स्माइल है और कैटरीना कैफ की तरह डांस, मजा आ गया.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक्सप्रेशन, डांस और ब्यूटी ऑन पॉइंट है.’

Rasha thadani

राशा की हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह ‘आजाद’ के सेट पर मेकअप करवाते वक्त अपनी 12 वीं के परीक्षाओं की तयारी कर रही हैं. यहां वह भूगोल की किताब को पढ़ते हुए नजर आई हैं.

Rasha thadani

ऐसे में कम उम्र में एक्ट्रेस के अंदर खबसूरती और टैलेंट का शानदार मेल देखकर फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि उनकी इस फिल्म अजय देवगन और दिशा पेंटी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़े: Azaad: रिलीज से पहले सामने आया अमन-राशा की फिल्म का BTS VIDEO, बेधड़क घुड़सवारी करती दिखीं रवीना टंडन…

Next Article

Exit mobile version