Rasha Thadani ने जान्हवी कपूर और सुहाना खान से तुलना किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बस उनसे…

Rasha Thadani: फिल्म आजाद से रवीना टंडन की बेटी रवीना टंडन बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. अब एक्ट्रेस ने जान्हवी, खुशी कपूर और सुहाना खान से तुलना किए जाने पर बात की.

By Ashish Lata | January 14, 2025 5:29 PM
an image

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी पहली फिल्म आजाद की रिलीज के लिए तैयार हैं. इसमें स्टारकिड के साथ अजय देवगन, उनके भतीजे अमान देवगन, डायना पेंटी जैसे कलाकार हैं. पीरियल ड्रामा का एक आइटम सॉन्ग उई अम्मा काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में राशा की कातिलाना अदाओं ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब एक्ट्रेस ने प्रमोशन के दौरान जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और सुहाना खान से तुलना किए जाने पर बात की.

जान्हवी कपूर और सुहाना खान संग तुलना किए जाने पर क्या बोली राशा थडानी

राशा थडानी ने फिल्मीज्ञान संग इंटरव्यू में जान्हवी, खुशी कपूर और सुहाना खान जैसे अन्य स्टार किड्स से तुलना किए जाने के बारे में पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि वे सभी मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं. उन्होंने मुझसे ज्यादा काम किया है. उनकी फिल्में आई और रिलीज भी हुई. इसलिए मैं बस उनसे सीख सकती हूं, क्योंकि उनके पास एक्सपीरियंस है. इसलिए टक्कर देने वाली बात कही से भी सही नहीं है.”

बिग बॉस 18 में गई थी राशा थडानी

राशा थडानी हाल ही में सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आईं. उनके साथ उनकी मां रवीना टंडन और उनके सह-कलाकार अमन देवगन भी थे. इवेंट के बाद, राशा ने बताया कि कैसे वह सलमान के सामने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई. उन्होंने कहा कि भाईजान संग उनका रिश्ता काफी पुराना है.

क्या है राशा की फिल्म आजाद की कहानी

आजाद एक कुशल घुड़सवार की कहानी बताती है, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है, जो क्रूर अंग्रेजी सेना से भाग जाता है. कहानी तब मजेदार टर्न लेती है, जब उसका घोड़ा लापता हो जाता है. वह उसे ढूढ़ने के लिए जोखिम भरे रास्ते पर निकलता है. राशा एक शाही परिवार के सदस्य के रूप में दिखाई देती है. अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर की ओर से निर्मित आजाद में एक्शन के साथ भावनाओं का मिश्रण है. प्यार, वफादारी और बहादुरी के विषयों पर आधारित मूवी 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Azaad Trailer: अजय देवगन की फिल्म आजाद का धांसू ट्रेलर आउट, राशा-अमन की जोड़ी देख फैंस बोले- धमाल मचने वाला…

यह भी पढ़ें- Azaad: रिलीज से पहले सामने आया अमन-राशा की फिल्म का BTS VIDEO, बेधड़क घुड़सवारी करती दिखीं रवीना टंडन…

Exit mobile version