Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी सुचना दी थी कि उनके पैर पर जिम में वर्कआउट करते समय गंभीर चोट आई थी. साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के मेकर्स से भी उनकी वजह से शूटिंग में देरी होने के लिए माफी मांगी थी. अब उनका सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस मुंबई जाने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. वह अपने प्रोजेक्ट की वजह से और आगामी हिंदी फिल्मों के लिए रवाना हुई हैं. उनके फैंस के लिए इस वीडियो में परेशान करने वाली बात यह है कि एक्ट्रेस कार से बाहर निकलते वक्त लगड़ाते हुए नजर आईं. इसके बाद उनकी टीम ने उन्हें व्हीलचेयर का सहारा दिया, जिसके बाद वह अपने फ्लाइट तक पहुंचीं. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रहा है. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वह मैडॉक फिल्म्स की फिल्म ‘छावा’ में भी दिखाई देंगी. मेकर्स ने बीते दिन एक्ट्रेस का महारानी येसुबाई के रूप में पहला लुक भी जारी किया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया.
यह भी पढ़े: Chhaava: नाक में नथ-सिर पर घूंघट, सामने आया ‘छावा’ से महारानी येसूबाई बनी रश्मिका का पहला लुक