Independence Day 2020 : देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. 15 अगस्त हमारी आजादी का प्रतीक है. हर भारतीय का सीना आसमान की ऊंचाईयों में लहराता तिरंगा देखकर गर्व से चौड़ा हो जाता है. भारत ने आजादी के बाद हर क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को दुनिया को दिखाया है. देश में कोरोना वायरस के संकट के बावजूद हमारे हौसले कायम हैं. हमें ना रूकना है, ना थमना है, बस, आगे बढ़ते रहना है. हालांकि, कोरोना संकट के बावजूद आयोजन सीमित हैं. इसके बावजूद आप घर बैठे ही राष्ट्रगान बजा सकते हैं. अपनी बेशकीमती आजादी पर गर्व कर सकते हैं.
बता दें कि राष्ट्रगान, मूल रूप से बंगाली कवि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था. जन मन गण का पहला संस्करण 1910-11 में महान कवि टैगोर द्वारा लिखे जाने के बाद वर्ष 1950 में इसे राष्ट्रगान के रूप में घोषित किया गया.
जन गण मन को इसके अर्थ की वजह से राष्ट्रगान बनाया गया. इसके कुछ अंशों का अर्थ होता है कि भारत के नागरिक, भारत की जनता अपने मन से आपको भारत का भाग्य विधाता समझती है. हे अधिनायक (सुपरहीरो) तुम्ही भारत के भाग्य विधाता हो. इसके साथ ही इसमें देश के अलग- अलग राज्यों का जिक्र भी किया गया था और उनकी खूबियों के बारे में बताया गया था.
बता दें कि राष्ट्रगान को पूरा गाने में 52 सेकेंड का समय लगता है जबकि इसके संस्करण को चलाने की अवधि लगभग 20 सेकंड है. राष्ट्रगान में 5 पद हैं. रवींद्रनाथ टैगोर ने राष्ट्रगान को ना केवल लिखा बल्कि उन्होंने इसे गाया भी.
https://www.youtube.com/watch?v=Ypm1ifY7HJo&feature=youtu.be
https://www.youtube.com/watch?v=4v3D1o12aF8&feature=youtu.be
Posted By: Divya Keshri