Ratan Tata की पहली और आखरी फिल्म, जो बॉक्सऑफिस पर हुई ठप, शानदार स्टार कास्ट भी नहीं दिखा पाई कमाल
Ratan Tata ने साल 2004 में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'ऐतबार' का निर्माण किया. यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पीटी थी. यह एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी.
Ratan Tata: दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने जिस व्यवसाय में अपना हाथ आजमाया उसमें उन्हें सफलता मिली. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिजनेस टायकून रतन टाटा एक समय पर अपनी किस्मत बॉलीवुड में भी आजमा चुके हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की एक फिल्म में पैसे भी लगाए लेकिन इस बार उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. और फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई. जिसके बाद वह फिल्म रतन टाटा की पहली और आखरी फिल्म साबित हुई. आइए बताते हैं ये फिल्म थी कौन सी.
रतन टाटा की फिल्म
रतन टाटा ने साल 2004 में फिल्म ‘ऐतबार’ को टाटा इन्फोमीडिया के बैनर तले तैयार किया था. फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट थे. वहीं, इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बेहतरीन स्टार्स शामिल थे. जिसमें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु मुख्य भूमिकाओं में थे. यह एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी.
ऐतबार की कहानी
रतन टाटा की निर्मित फिल्म ‘ऐतबार’ साल 1996 की अमेरिकन फिल्म ‘फियर’ से प्रेरित थी. यह फिल्म 9.50 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी. फिल्म इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के सरफिरे आशिक के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें पिता (अमिताभ बच्चन) अपनी बेटी (बिपाशा बसु) को एक अपनी बेटी को साइकोपैथि आशिक (जॉन अब्राहम) से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करता है.
बॉक्सऑफिस पर हुई ठप
रतन टाटा को जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु स्टारर इस फिल्म से काफी उम्मीदे थीं. लेकिन उनकी सारी उम्मीदें पर पानी फिर गया था. इस फिल्म ने भारत में 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकि, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 7.96 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. जिसके बाद अंत में यह फिल्म फ्लॉप हो गई. फिल्म अपने बजट जितना पैसे भी नहीं निकल सकी.