22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RD Burman शाही परिवार से रखते थे ताल्लुक, इंडस्ट्री को दिए कई सुपरहिट म्यूजिक, जिन्हें आज भी गुनगुनाते हैं लोग

RD Burman Birth Anniversary: आरडी बर्मन की आज 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है. आरडी बर्मन इंडस्ट्री के दिग्गत म्यूजिक डायरेक्टर थे, जिनके बिना संगीत का मानो कोई अस्तित्व ही नहीं है. ऐसे में आज हम उनके सुपरहिट गानों के बारे में जानेंगे.

RD Burman Birth Anniversary: संगीत की दुनिया में राज करने वाले म्यूजिक इंडस्ट्री के सरताज राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन, जिसने 60-80 के दशक में इतने सुपरहिट संगीत दिए हैं, को आज भी लोग गुनगुनाते हैं. आरडी बर्मन की आज 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है. आरडी बर्मन को लोग प्यार से ‘पंचम दा’ कहकर पुकारते हैं. आरडी बर्मन का जन्म 27 जून 1939 को कोलकाता में हुआ था. वह जन्म से ही संगीत के बहुत करीब थे क्योंकि उनके पिता सचिन देव बर्मन भी बहुत बड़े संगीतकार थे और उनकी मां मीरा देव बर्मन एक गीतकार थीं. उन्होंने कुल 331 फिल्मों में सुपरहिट म्यूजिक दिए.

शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे आरडी बर्मन

आरडी बर्मन इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर थे. अपनी म्यूजिक के साथ-साथ वह अपनी आवाज के लिए भी काफी मशहूर थे. बहुत कम लोग जानते होंगे कि आरडी बर्मन शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. दरअसल, उनके दादा नाबद्विपचंद्र देवबर्मन त्रिपुरा के राजकुमार थे और उनकी दादी निर्मला देवी मणिपुर की राजकुमारी थीं. आज हम आरडी बर्मन के उन सुपरहिट गानों की बात करेंगे, जिन्हें सुनते ही आपको काफी सुकून मिलेगा.

पन्ना की तमन्ना (हीरा पन्ना)

किशोर कुमार और लता मंगेशकर की प्यारी सी आवाज में आरडी बर्मन का सबसे पसंदीदा गाना हीरा फिल्म का गाना है.

ओ मेरे दिल के चैन (मेरे जीवन साथी)

किशोर कुमार की आवाज में आरडी बर्मन के इस रोमांटिक गाने को सुन आज ही सुकून मिलता है.

हमसे तुमसे प्यार कितना (कुदरत)

राजेश खन्ना और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की फिल्म कुदरत का सुपरहिट गाना हम तुमसे प्यार कितना को किशोर कुमार ने गया है. यह गाना आज भी हर प्रेमी अपनी प्रेमिका को डेडिकेट करता है.

Also Read Girija Devi: ठुमरी की रानी गिरिजा देवी का 8 मई को हुआ था जन्म, दुनियाभर में दिलायी ठुमरी गायन को प्रसिद्धि

तुम आ गए हो नूर आ गया है (आंधी)

लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में आंधी फिल्म का गाना तुम आ गए हो नूर आ गया है के लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं. जब गाने को इतने दिग्गट संगीतकारों और गीतकारों का सपोर्ट मिलेगा तो सुपरहिट होना तो बनता ही है.

आने वाला पल जाने वाला है (गोलमाल)

किशोर कुमार की आवाज में गुलजार का लिखा हुआ गाना आने वाला पल जाने वाला है, जिंदगी के उस हकीकत से रूबरू कराता है कि, चाहे समय अच्छा हो या बुरा ज्यादा से नहीं ठहरता गुजर ही जाता है.

Also Read अमरीश पूरी नहीं बल्कि ‘मोगैम्बो’ के रोल के लिए ये ऐक्टर थे पहली पसंद, 20 दिनों तक सूरज कि रोशनी से रहना पड़ा दूर

बड़े अच्छे लगते हैं (बालिका वधु)

अमित कुमार की आवाज में आनंद बक्षी का लिखा गया यह गाना कोई भी प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए उसकी तारीफ में गुनगुनाता रहता है. इस गाने से पता चलता है कि कैसे प्रेमी प्यार में इतना डूबा है कि उसे संसार की हर खूबसूरती, जैसे प्रकृति के बराबर का दर्जा देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें