Loading election data...

फिर से चलेगा माधवन और दीया मिर्जा का जादू, बनेगा रहना है तेरे दिल में का सीक्वल

साल 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में भले ही कमाई के मामले में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी, पर ये फिल्म दर्शकों के काफी पसंद आई थी. 2001 के दशहरा के वक्त रिलीज हुई इस फिल्म को बाद में दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. इस फिल्म को टेलीविजन पर दर्शकों ने कई बार देखा और टीआरपी के मामले में भी बाजी मारी.

By Shaurya Punj | June 23, 2020 6:46 PM
an image

साल 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में भले ही कमाई के मामले में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी, पर ये फिल्म दर्शकों के काफी पसंद आई थी. 2001 के दशहरा के वक्त रिलीज हुई इस फिल्म को बाद में दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. इस फिल्म को टेलीविजन पर दर्शकों ने कई बार देखा और टीआरपी के मामले में भी बाजी मारी.

अब खबर आ रही है कि फिल्म के निर्माता और अभिनेता जैकी भागनानी इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी में लग गए हैं, और वो इस फिल्म में फिर से अभिनेता माधवन और दीया मिर्जा नजर आने वाले हैं. फिल्म में माधव शास्त्री और रीना की शादी के 19 साल के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म के पहले भाग में सैफ अली खान की भी अहम भूमिका थी, पर अब शायद दूसरे भाग में सैफ का कोई रोल नहीं रहेगा.

कुछ साल पहले खबर आई थी कि 2001 में आई इस फिल्म के निर्माता वाशु भागनानी अपने बेटे जैकी भागनानी को लेकर इस फिल्म का सीक्वल प्लान कर रह हैं, पर ऐसा कुछ हुआ नहीं क्योंकी फिल्म के निर्माता गौतम मेनन इसके लिए माने नहीं. रहना है तेरे दिल में एक तमिल सुपरहिट फिल्म मिनाले का हिंदी रिमेक थी. इस फिल्म में माधवन के अलावा रीमा सेन और अब्बास नजर आए थे.

रहना है तेरे दिल में से अभिनेता आर माधवन ने हिंदी फिल्मों में और अभिनेत्री दीया मिर्जा ने फिल्मों में अपना कदम रखा था. ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें माधवन एक ऐसे किरदार को निभाया था, जो अपनी पहचान छुपाकर एक लड़की से प्यार करने लगता है. ये फिल्म युवाओं में खासी पसंद की गई थी.

फिल्म में संगीत हरिश जयराज का था, जो काफी प्रसिद्ध हुआ था. माधवन में आगे चलकर रंग दे बसंती और थ्री ईडियट्स जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया. दीया मिर्जा ने तुमको ना भूल पाएंगे, दस, लगे रहो मुन्ना भाई, संजू जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद निर्देशक गौतम मेनन ने कई दक्षिण भारती फिल्मों को निर्देशित किया, इसके अलावा वो 2013 में प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन अभिनीत एक दीवाना था का भी निर्देशन किया था.

Exit mobile version