Loading election data...

Remo D’Souza: डांस ग्रुप से की गई ठगी पर रेमो डिसूजा और पत्नी लीजेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है’

Remo D'Souza और उनकी पत्नी लीजेल पर एक डांस ग्रुप ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. जिसके अनुसार कोरियोग्राफर ने उनसे 11.96 करोड़ रुपए की ठगी की है. अब इस मामले पर रेमो और लीजेल ने चुप्पी तोड़ी है.

By Sheetal Choubey | October 21, 2024 11:19 AM

Remo D’Souza: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा को लेकर बीते दिन एक बड़ी खबर सामने आई थी,जिसके अनुसार एक डांस ग्रुप ने कोरियोग्राफर और उनकी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. जिसपर अब रेमो डिसूजा और पत्नी लीजेल ने चुप्पी तोड़ी है और इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पूरे मामले की सच्चाई बताई है. दरअसल, रेमो डिसूजा-लिजेल ने रविवार, 20 अक्टूबर की रात अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी के आरोप को खारिज किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की खबर उन्हें बाद में हुई. बता दें कि कोरियोग्राफर और उनकी पत्नी पर एक डांस ग्रुप ने 11.96 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.

रेमो डिसूजा ने पत्नी लीजेल के साथ किया बयान जारी

रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी लीजेल के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि, ‘अफवाहें फैलाने से बचें.’ रेमो-लिजेल के पोस्ट में लिखा है, ‘मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से हमें पता चला है कि एक डांस मंडली ने मुझ पर और मेरी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायतें दर्ज की गई है.’

उचित समय कर मामले को आगे बढ़ाएंगे कोरियोग्राफर

रेमो डिसूजा ने आगे कहा, ‘ये जानकार मुझे बहुत दुख हुआ, काफी निराशाजनक है कि ऐसी जानकारी प्रकाशित हुई है. हम सभी से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे सही तथ्यों का पता लगाने से पहले अफवाहें फैलाने से बचें. हम उचित समय पर अपना मामला आगे बढ़ाएंगे और अधिकारियों के साथ हर संभव तरीके से सहयोग करने की भी कोशिश करेंगे, जैसा कि हमने अब तक किया है. हम अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को उनके प्यार और निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. ये सब अफवाहें, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लिजेल और रेमो.’

क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लीजेल पर 26 साल के डांसर की शिकायत के आधार पर 16 अक्टूबर को मीरा रोड पुलिस थाने में रेमो, उनकी पत्नी लिजेल और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 465 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) समेत अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: Rishi Kapoor: ऋषि कपूर की मौत के बाद काम पर लौटने के खयाल से भी कांप जाती थीं नीतू कपूर, हर वक्त सताता था ये डर

Also Read: ना जेठालाल ना अनुपमा, टीवी की दुनिया में सबसे अमीर है ये एक्टर, नेट वर्थ जान जानकर चौक जाएंगे आप

Next Article

Exit mobile version