Rishab Shetty in Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic: फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी फिल्म कांतारा पार्ट 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. इस बीच एक्टर ऋषभ ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर फैंस को अपडेट दिया है. ऋषभ अब छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक में दिखेंगे. इसका पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी के लुक में दिख रहे हैं. पोस्टर को देखकर उनके चाहने वालों की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गई है.
ऋषभ शेट्टी दिखेंगे फिल्म ‘छत्रपती शिवाजी महाराज’ में
फिल्म ‘छत्रपती शिवाजी महाराज’ को संदीप सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं. संदीप और ऋषभ शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसे शेयर कर ऋषभ ने लिखा, हमारा गर्व और विशेषाधिकार, आपके सामने लेकर आ रहे हैं भारत के महान किंग और भारत के प्राइड- ‘छत्रपती शिवाजी महाराज.’ ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है- ये एक योद्धा की लड़ाई है जिसने सारी बाधाओं के खिलाफ जाकर लड़ाई की. जिसने मुगल साम्राज्य की पावर को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत बनाई, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.
जानें कब रिलीज होगी फिल्म ‘छत्रपती शिवाजी महाराज’
ऋषभ शेट्टी ने बताया कि फिल्म ‘छत्रपती शिवाजी महाराज’ 21 जनवरी साल 2027 को रिलीज होगी. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ”पूरे विश्वास के साथ कहिए कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर सुपरहिट साबित होगी.” एक यूजर ने लिखा, ‘अपने कार्यों से कन्नड़ उद्योग को गौरवान्वित करना.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आपको इस किरदार में देखने का इंतजार कर रहा.’ एक यूजर ने लिखा, ”ये फिल्म सुपरहिट होगी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर फिल्म के बारे में और अपडेट दीजिए.’ बता दें कि ऋषभ शेट्टी कंतारा के अलावा प्रशांत वर्मा की जय हनुमान में भी नजर आएंगे.