24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham 3 कब जाएगी शूटिंग फ्लोर पर.. सिंघम से जुड़ी और भी खास बातें रोहित शेट्टी ने की साझा

सिंघम 3 पर बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, कि फिलहाल खतरों के खिलाडी को लेकर व्यस्त हूं. उसके बाद मुझे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो वाली वेब सीरीज पुलिस फोर्स पर काम करना है. उसका कुछ भाग शूट करना बाकी रह गया है. वो ख़त्म करने के बाद ही मैं सिंघम 3 से जुडूंगा.

हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म सिंघम के तीसरी कड़ी की घोषणा कुछ महीने पहले ही अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में की थी. इसके बाद से ही फिल्म को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ बातें सामने आती रहती हैं. हाल ही में इस फिल्म के निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी इस फ्रेंचाइजी फिल्म से जुड़ी जानकारी पर बात करते हुए फिल्म से जुड़ी कई अहम बातों के बारे में बातचीत की.

पुलिस फोर्स की वजह से सिंघम शूटिंग में देरी

रोहित शेट्टी सिंघम 3 के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि फिलहाल खतरों के खिलाडी को लेकर व्यस्त हूं. अभी कुछ हफ्ते इसी में बिजी रहने वाला हूं. उसके बाद मुझे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो वाली वेब सीरीज पुलिस फोर्स पर काम करना है. उसका कुछ भाग शूट करना बाकी रह गया है. वो ख़त्म करने के बाद ही मैं सिंघम 3 से जुडूंगा.

पिछली फ्रेंचाइजी से काफी बड़ी होगी सिंघम 3

रोहित शेट्टी सिंघम 3 की शूटिंग से जुड़ी जानकारी देते हुए कहते हैं कि सिंघम 3 इस साल के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर चली जाएगी, ये तय है. इसके साथ ही वह यह भी बताते हैं कि इस बार इस फिल्म का कैनवास बहुत बड़ा होने वाला है. पिछली फ्रेंचाइजी फिल्म 2014 में आयी थी. तब से अब तक के वक़्त में काफी फर्क आ गया है, इसलिए इस बार की सिंघम 3 का कैनवास बहुत बड़ा होने वाला है. हमारी पूरी टीम इसपर काम कर इसे बड़ा बनाने की कोशिश कर रही है. हम दर्शकों को सिंघम 3 के जरिये एक यादगार सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश रहेगी.

अजय और अक्षय हैं पसंदीदा एक्शन स्टार्स

सिंघम थ्री में अजय देवगन के साथ इस बार कई नए चेहरे भी होंगे. सूर्यवंशी की तरह क्या सिंघम 3 में भी अक्षय कुमार और रणवीर सिंह नज़र आएंगे. इस तरह के सवालों पर रोहित फिल्म का इंतजार करने की बात कह देते हैं, लेकिन वह यह स्वीकार करना नहीं भूलते हैं कि इंडस्ट्री में वह अजय देवगन और अक्षय कुमार को अपना पसंदीदा स्टार मानते हैं. वे आगे बताते हुए कहते हैं. मैं अपने कैरियर के शुरूआती दिनों से इनके साथ काम कर रहा हूं. आज तो एक्शन के लिए बहुत सारी सावधानी ली जाती है और अलग-अलग तरह के तरीके अपनाएं जाते हैं. वीएफएक्स भी शामिल हो गया है, लेकिन मैंने इनको देखा है कि बिना किसी सेफ्टी के ये रिस्क लेकर एक्शन करते हुए, इसलिए ये हमेशा मेरे पसंदीदा एक्शन स्टार्स रहेंगे. इन्होने हिंदी सिनेमा को कई यादगार एक्शन फिल्म दिए हैं. ये दोनों ऐसे एक्शन स्टार्स रहें हैं, जिन्होंने रुपहले पर्दे पर हीरोइज्म की नयी परिभाषा गढ़ी है. जिनको देखकर लोग उनमे अपनी छवि तलाशने लगे.

पुलिस फोर्स निजी ज़िन्दगी का भी अहम हिस्सा

सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी के बाद पुलिस फोर्स वेब सीरीज भी पुलिस पर ही आधारित होगी. रोहित शेट्टी पुलिस फोर्स को अपनी फिल्मों का ही नहीं बल्कि अपनी निजी ज़िन्दगी का हिस्सा मानते हैं, रोहित बताते हैं कि आमतौर पर फिल्ममेकर फ़िल्में बनाते हैं और उस विषय या उसे जुड़े लोगों को भूल जाते हैं, लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं. मेरी यह खूबी मुझे मेरे पिता से मिली है. वह हमेशा उनलोगों के साथ जुड़े रहे, जिनके साथ उन्होंने काम किया. मैंने भी यह सीख उनसे ली है. यही वजह है कि मैंने पुलिस फोर्स को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानता हूं. कोविड के दौरान मैं मुंबई पुलिस के लिए जो भी थोड़ा बहुत कर पाया. उसे मैं अपनी ख़ुशनसीबी समझूंगा. आगे भी मैं उनके लिए कुछ करता रहना चाहूंगा.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13: इंतजार खत्म!इस दिन से ऑनएयर होगा रोहित शेट्टी का शो, खतरनाक स्टंट की पहली फोटो आई सामने

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी सिंघम 3

सिंघम 3 अभी तक शूटिंग फ्लोर पर नहीं गयी है, लेकिन इस फिल्म को लेकर अटकलों का बाजार एक अरसे से तेज है. शुरुआत में कहा जा रहा था कि यह फिल्म 2024 की दिवाली पर रिलीज होगी, लेकिन ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श से इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर यह बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ महीने पहले बतायी थी कि यह फिल्म 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज तारीख पर निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी कुछ भी कमेंट करने को जल्दीबाजी करार देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें