15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayan:बॉलीवुड की सारी हसीनाओं पर भारी पड़ी ये साउथ एक्ट्रेस,नितेश तिवारी की रामायण में बनेंगी सीता!जानें नाम

फिल्म रामायण से आलिया भट्ट के बाहर होने के बाद, इंटरनेट पर अटकलें तेज हो गई कि माता सीता का किरदार कौन निभाएगा, लेकिन लगता है कि मेकर्स ने पहले ही एक नाम तय कर लिया है. मेकर्स ने साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस को अप्रोच किया है.

Nitesh Tiwari Ramayan: नितेश तिवारी इन दिनों अपनी आगामी प्रोजेक्ट रामायण को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बतौर राम और सीता के किरदार में नजर आने वाले थे. दोनों को एक साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस उत्साहित थे. हालांकि आलिया ने तारीखों के मुद्दों का हवाला देते हुए फिल्म से बाहर निकलने का फैसला किया. इसके बाद खबरें आने लगी कि साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी सीता के किरदार के लिए नवंबर में लुक टेस्ट देंगी.

फिल्म रामायण में हुई साई पल्लवी की एंट्री

फिल्म रामायण से आलिया भट्ट के बाहर होने के बाद, इंटरनेट पर अटकलें तेज हो गईं कि माता सीता का किरदार कौन निभाएगा, लेकिन लगता है कि मेकर्स ने पहले ही एक नाम तय कर लिया है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सीता के किरदार के लिए साईं पल्लवी पहली पसंद हैं और वह नवंबर में इसके लिए लुक टेस्ट देंगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेकर्स उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कर लेंगे.’ बता दें कि अगर पल्लवी बोर्ड पर आती हैं, तो रामायण सही मायनों में एक पैन भारतीय फिल्म होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सई इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.

साई पल्लवी ने विभिन्न फिल्मों में किया है काम

साई पल्लवी ने विभिन्न फिल्मों में प्रशंसित प्रदर्शन देकर तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म उद्योगों में अपनी मजबूत छाप छोड़ी है. उनके उल्लेखनीय कार्यों में काली, फ़िदा, मिडिल क्लास अब्बाई, मारी 2, अथिरन, पावा कढ़ाइगल, लव स्टोरी और श्याम सिंघा रॉय शामिल हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें है कि केजीएफ स्टार यश को कथित तौर पर रावण का किरदार निभाने के लिए चुना गया है और उन्होंने इसके लिए लुक टेस्ट में भी भाग लिया है. हालांकि इसपर मेकर्स की ओर से कुछ कहा नहीं गया है.

Also Read: Amitabh Bachchan: फैन ने किया अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लेकर ऐसा कमेंट, रिएक्ट करने को मजबूर हो गए बिग बी

इस वजह से आलिया भट्ट ने फिल्म से किया किनारा

आलिया भट्ट ने फिल्म रामायण से किनारा कर लिया है. अभिनेत्री को भगवान राम के रूप में रणबीर के साथ सीता की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो एक करीबी सूत्र ने बताया, “यह समझ में आता है कि रामायण जैसी महान कृति के लिए समय और गहन प्री-प्रोडक्शन कार्य की आवश्यकता होती है, क्योंकि वे इसे स्क्रीन पर सही ढंग से पेश करने के लिए हर चीज के सबसे छोटे विवरण में जा रहे हैं. यही कारण है कि चीजें इतनी कठिन हैं. धीमी गति से प्रगति हो रही है. साथ ही, जहां तक कास्टिंग का सवाल है, रणबीर कपूर अभी भी भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि आलिया भट्ट- जिनसे इस परियोजना के लिए संपर्क किया गया था – अब इसका हिस्सा नहीं हैं. अभिनेत्री से बातचीत चल रही थी देवी सीता की भूमिका, लेकिन तारीखों के मुद्दों के कारण सहयोग नहीं हो सका.

Also Read: Hum Rahe Na Rahe Hum: कुछ महीनों में ही जय भानुशाली के शो पर लगेगा ताला, होगा ऑफ-एयर! ये सीरियल करेगा रिप्लेस

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म

रामायण के अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल में नजर आएंगे. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये दिसंबर में रिलीज की जाएगी. इसके पीछे संदीप ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा था, “हम 11 अगस्त को फिल्म रिलीज क्यों नहीं कर पा रहे हैं? एकमात्र कारण गुणवत्ता है. यह एक सामान्य उत्तर, सामान्य उत्तर की तरह लग सकता है लेकिन तथ्य केवल गुणवत्ता है… उदाहरण के लिए, फिल्म में सात गाने हैं, जब सात गानों को पांच भाषाओं में गुणा किया जाता है तो यह 35 गाने बन जाते हैं. 35 गाने, गीतकारों का अलग सेट, गायकों का अलग सेट, मैंने वास्तव में जो योजना बनाई थी उससे थोड़ा अधिक समय लगने वाला है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें