Saif Ali Khan Attack: आधी रात में सैफ को जख्मी हालत में हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला कितने रुपये का इनाम?

सैफ अली खान को जख्मी हालत में जिस ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, उसे इनाम दिया गया है. उस ऑटो ड्राइवर नें बताया था कि जब उसने एक्टर को देखा तो वह खून से लथपथ थे.

By Divya Keshri | January 21, 2025 8:46 AM

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान और करीना कपूर का परिवार इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. 16 जनवरी को सैफ पर उनके घर पर हमला हुआ था. एक चोर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था. हालांकि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ, लेकिन सैफ और चोर में हुई हाथापाई में एक्टर घायल हो गए. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच जिस ऑटो ड्राइवर ने एक्टर को आधी रात में हॉस्पिटल पहुंचाया था, उसे 11,000 रुपये का इनाम मिला है.

सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम

16 जनवरी की रात को जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था और वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. तब एक्टर अपने बेटे तैमूर के साथ हॉस्पिटल गए थे. जिस ऑटो ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था, उसका नाम भजन सिंह राणा था. अब एक संस्था ने उनके काम की तारीफ की और उन्हें इनाम में 11,000 रुपये का नकद दिया. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भजन राणा ने बताया कि, मुझे बहुत गर्व हो रहा है और मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ मेरी लाइफ में होगा. इस उपलब्धि ने मुझे बहुत खुशी दी है.”

भजन सिंह ने कहा था- पैसा जान से बढ़कर नहीं होता

भजन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह सैफ अली खान के बिल्डिंग से जा रहे थे, तब एक औरत ने ऑटो के लिए बुलाया था. जिसे बाद सैफ अली खान उनके ऑटो में आकर बैठे थे. उन्होंने व्हाइट कुर्ता पहना था और खून से लथपथ थे. वह बहुत दर्द में थे और उन्होंने मुझे लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा. मैं उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले गया. मैंने उससे पैसे भी नहीं लिए. पैसा जान से बढ़कर नहीं होता. उसकी गर्दन, हाथ और पीठ से खून बह रहा था. उसके उतरने के बाद मैंने ऑटो साफ किया.”

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ हमले के बाद मीडिया पर क्यों नाराज हुई करीना कपूर? बोलीं- भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो…

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी

Next Article

Exit mobile version