Saif Ali Khan Attack: सैफ हमले के बाद मीडिया पर क्यों नाराज हुई करीना कपूर? बोलीं- भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो…

सैफ अली खान का इलाज अभी हॉस्पिटल में चल रहा है. 16 जनवरी को एक्टर पर उनके घर में हमला हुआ था. इस बीच करीना कपूर ने पैपराजी पर नाराजगी जताई है. आखिर किस वजह से वह मीडिया पर नाराज हुई, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | January 21, 2025 8:09 AM

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में उनपर हमला हुआ था. इसमें सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे और अभी उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अभी उनकी हालत ठीक है औऱ वह रिकवर कर रहे हैं. इस बीच लगातार हॉस्पिटल और सैफ-करीना के घर के बाहर से पैपराजी वीडियोज शेयर कर रहे हैं. अब करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडिय को री-शेयर कर पैपराजी पर की क्लास लगा दी. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी स्टोरी डिलीट भी कर दी. लेकिन उन्होंने क्या लिखा था, आपको बताते हैं.

पैपराजी पर नाराज हुई करीना कपूर

दरअसल, करीना कपूर ने पहले अपने एक पोस्ट में मीडिया और पैपराजी से प्राइवेसी देने के लिए कहा था. हालांकि पैपराजी और मीडिया लगातार हॉस्पिटल और उनके घर के बाहर से वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो ने बेबो का ध्यान अपनी ओर खींचा. एक्ट्रेस ने उस वीडियो की री-शेयर कर अपने इंस्टा पर लिखा, ”प्लीज स्टॉप दिस. अब इसे बंद करो. थोड़ा तो दिल तो रखो. भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो.” उनको ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सैफ अली खान पर हमले करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सैफ अली खान पर हमला करने वाले इंसान को मुंबई पुलिस ने रविवार को ठाणे के पास से गिरफ्तार किया था. आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर भारत में अवैध रूप से रह रहा था. दरअसल, 16 जनवरी को शरीफुल चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. वह सीढ़ियों से चढ़कर और एसी डक्ट के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा था. जिसके बाद वह सैफ के घर में बाथरूम की खिड़की से घुसा था. इस दौरान सैफ के स्टाफ ने उसे देख लिया और एक्टर को बता दिया. जिसके बाद एक्टर और उसमें हाथापाई हुई और एक्टर को उसने चाकू से मार दिया.

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान के घर में घुसे चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में हुए एडमिट

Next Article

Exit mobile version