Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार, वारदात से पहले शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर यह भी सामने आ रही है कि शाहरुख खान के घर की भी रेकी की गई थी.

By Ashish Lata | January 17, 2025 11:53 AM
an image

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को आखिरकार मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 30 घंटे की मशक्कत के बाद यह सफलता हासिल की. संदिग्ध से पूछताछ चल रही है. पुलिस उस रात की सारी डिटेल्स इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. पुलिस को यह भी शक है कि शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की गई थी. पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ही बंगले तक पहुंचा होगा.

सैफ अली खान पर हुआ था चाकू से हमला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के लिए 16 जनवरी की सुबह काफी भयावह रही, क्योंकि उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में अज्ञात हमलावर घुस घए और उनपर चाकू से छह बार हमला कर दिया. इस घटना में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद इब्राहिम अली उन्हें लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचे. यहां उनकी सर्जरी हुई. जिसके बाद अब सैफ खतरे से बाहर हैं. अस्पताल में अभिनेता से मिलने उनका पूरा परिवार पहुंचा. जिसमें करीना कपूर से लेकर सोहा, रणबीर कपूर, शर्मिला टैगोर और करिश्मा कपूर शामिल है.

मुंबई पुलिस ने कही थी यह बात

इधर मुंबई पुलिस ने कहा था कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले में शामिल आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है. पुलिस को संदेह है कि घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन पकड़ी और वसई विरार की ओर चला गया. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाश कर रही हैं. हमले की जांच करने वाली टीम ने कहा कि यह घटना एक “डकैती का प्रयास” थी और आरोपी ने सैफ अली खान के घर में प्रवेश करने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan पर भी मंडराया खतरा, मन्नत के बाहर सीढ़ी लगाकर की गई थी रेकी, CCTV फुटेज में चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर चाकू से वार करने वाले हमलावर की पहली तसवीर आई सामने, देखें आप भी

Exit mobile version