Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से महिला को किया गिरफ्तार, शरीफुल इस्लाम से है कनेक्शन
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पुलिस काफी एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसे मुंबई लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की जा सकती है.
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर 16 जनवरी को एक अज्ञात शख्स घुस आया था और उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. उनकी दो सर्जरी भी हुई. अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं. जहां पुलिस ने मामले में शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था. अब जांच के दौरान बंगाल में एक महिला को भी गिरफ्तार किया. उसे मुंबई लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की जा सकती है.
सैफ अली खान पर हुए हमले में एक महिला गिरफ्तार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तलाशी अभियान चलाया और सैफ अली खान पर हमले से जुड़ी एक महिला को गिरफ्तार किया. महिला का नाम खुखुमोनी जहांगीर शेख बताया जा रहा है. जांच से पता चला कि बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम ने जो सिम कार्ड यूज किया था, वह इसी महिला के नाम पर पंजीकृत था. ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची थी.
खुखुमोनी जहांगीर को मुंबई ला सकती है पुलिस
एक सूत्र ने एजेंसी को यह भी बताया, ”सैफ अली हमला मामले में मुंबई पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया था. वे उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकते हैं. कथित तौर पर शेख इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फकीर से परिचित थी.
सैफ अली पर हुआ था हमला
16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर एक शख्स घुआ आया और उसने छह बार चाकू से हमला कर दिया. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. अभिनेता को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई, घर लौटने पर उन्हें मुस्कुराते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ ने सुनाया उस खौफनाक रात की कहानी, बताया- जेह रो रहा था और नैनी चीख रही थी…