Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. वह व्यक्ति एक्टर के घर चोरी करने के मकसद से आया था. एक्टर की सर्जरी अभी लीलावती अस्पताल में हो रही है. हमले को लेकर सैफ और करीना कपूर की टीम ने बयान जारी किया है. करीना की टीम ने बयान जारी कर बताया कि, लास्ट नाइट उनके घर में चोरी की कोशिश की गई. सैफ के बांह पर चोट आई है और वह अस्पताल में है और उनका इलाज हो रहा. परिवार के बाकी सदस्य ठीक है. उनकी टीम ने ये भी लिखा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. इस घटना के बाद कुछ सवाल सामने आए हैं, जिसके जवाब आपको हम देते हैं.
सैफ अली खान पर कब हमला हुआ?
सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के करीब 2 बजे एक चोर ने हमला किया. सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वें मंजिल पर रहते हैं.
सैफ अली खान पर हमला क्यों हुआ?
सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम ने बयान में बताया कि एक चोर उसके घर चोरी करने की कोशिश से घुसा था. इस दौरान चोर को मेड ने देख लिया और वह चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर एक्टर बाहर आए और चोर और उनके बीच हाथापाई हुई. इसमें ही चोर ने एक्टर पर चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए.
सैफ अली खान को कितनी चोट लगी?
सैफ अली खान पर चोर ने कई बार चाकू से वार किया, जिसमें उनकी बांह और रीढ़ की हड्डी के पास चोट आई है.
क्या किसी और को इस घटना में भी चोट लगी?
गुरुवार सुबह मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि इसमें एक महिला स्टाफ को भी चोट लगी है. उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना के वक्त करीना कपूर खान कहां थीं?
घटना के वक्त करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह घर पर ही मौजूद थे.
सैफ अली खान के हमले पर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने गुरुवार सुबह मीडिया को बताया कि उन्होंने घर के सीसीटीवी फुटेज चेक की और इसमें बाहरी व्यक्ति को घर में घुसते नहीं पाया. पुलिस के अनुसार, उन्हें शक है कि हमलावर पहले ही घर में घुस आया था.
सैफ अली खान अब कैसे हैं?
सैफ की न्यूरो सर्जरी लीलावती अस्पताल में हुई. इस सर्जरी में एक्टर के शरीर से 3 इंच लंबी नुकीली चीज निकाली गई और उसके बाद डॉक्टर ने कॉस्मेटिक सर्जरी की.
अस्पताल में सैफ अली खान से कौन-कौन मिलने आया?
हॉस्पिटल में अभी तक सैफ अली खान से मिलने उनके बेटे इब्राहिम अली खान उनकी बेटी सारा अली खान, निर्माता सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी कुणाल कोहली, शाहरुख खान पहुंचे. उनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री हैरान, जूनियर NTR बोले- शॉक्ड और दुखी हूं
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी