Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में एक चोर ने हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें कई गंभीर चोट लगीं और साथ ही सर्जरी भी हुई. इस हमले के बाद पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सेहम गया है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सेलेब्स पर बुरी तरह हमला हुआ है. जिसमें कुछ को थप्पड़ पड़े थे तो किसी पर गोलियां तक चल चुकी हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इन सेलेब्स का नाम.
गुलशन कुमार
भारतीय फिल्म और म्यूजिक प्रोड्यूसर गुलशन कुमार टी सीरीज के मालिक हैं. इनपर साल 1997 पर गोलियों से हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, उनपर अंडरवर्ल्ड ने 16 गोलियां चलाई थीं.
राकेश रोशन
फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन बॉलीवुड के जाने-माने शख्सियत हैं. उनपर साल 2000 में गोलियों से हमला हुआ था. यह हमला उनकी ऑफिस के बाहर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की रिलीज के बाद हुआ था, लेकिन इस हादसे में खास बात यह थी कि उन्हें 2 गोली लगी थी इसके बावजूद वह खुद से ही अस्पताल लेकर गए थे.
सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के काले हिरण वाले मामले के बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उनके घर के बाहर गोलियां चलवाई थी. हालांकि, अच्छी बात यह थी कि इस हमले के बाद सलमान खान सुरक्षित थे और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई थी.
गौहर खान
एक्ट्रेस गौहर खान जब ‘इंडियाज रॉ टैलेंट शो’ होस्ट करती थीं, उस दौरान एक शख्स ने गौहर खान को थप्पड़ मार दिया था क्योंकि उसका कहना था कि मुस्लिम महिलाओं को ऐसे शॉर्ट कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
शाहिद कपूर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पर साल 2014 में फिल्म ‘हैदर’ की शूटिंग के बीच किसी ने आग का बर्तन फेंक दिया था.