Saif Ali Khan: मार्शल आर्ट हो या स्ट्रीट फाइटिंग, इन ट्रेनिंग के बाद भी क्यों खुद को नहीं बचा पाए सैफ अली खान?

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस के लिए कई ट्रेनिंग ली है, लेकिन इसके बावजूद जब बुधवार की रात उनपर एक चोर ने हमला किया तो वह खुद का बचाव करने में असफल रहे. आइए बताते हैं ऐसा क्यों हुआ.

By Sheetal Choubey | January 16, 2025 3:56 PM

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और पटौदी पैलेस के नवाब सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में 15 जनवरी, बुधवार की देर रात को एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट लग गई. इस दौरान उनके गर्दन, बायीं कलाई, छाती के अलावा रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है और अबतक घर के 5 स्टाफ से पूछताछ कर रही है. उनकी शुरुआती जांच से उन्हें शक हुआ कि चोर घर में बनी एक डक्ट के रास्ते अंदर घुसा था. उनके फैंस जहां एक तरफ उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआं कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई के मन में यह सवाल भी है कि स्ट्रांग बॉडी, मसल्स और मार्शल आर्ट्स जैसी कई ट्रेनिंग लेने के बाद भी वह खुद अपना बचाव क्यों नहीं कर सके. ऐसे में आइए बताते हैं सबकुछ.

देवरा के लिए ली खतरनाक ट्रेनिंग

सैफ अली खान आखिरी बार साल 2024 में आई फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इसके बाद भी दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार सैफ अली खान के किरदार ‘भैरवा’ को दिया. सैफ ने अपने इस किरदार के लिए कई ट्रेनिंग ली थी ताकि वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के किरदार का सामना कर पाएं. उन्होंने फिल्म के लिए मिश्रित मार्शल आर्ट (MMA), हाथ से हाथ की लड़ाई और स्ट्रीट फाइटिंग की ट्रेनिंग ली थी, जिसके बाद उनके दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले और वह इसमें खरे भी उतरे.

क्यों खुद को नहीं बचा पाएं सैफ?

सैफ अली खान इस वजह से चोर का सामना नहीं कर पाए थे क्योंकि जब मेड की आवाज सुनकर उनका सामना चोर से हुआ, तब वह कुछ कर ही पते कि चोर ने उनपर तेज धार वाले से चाकू से शरीर के कई हिस्से पर हमला कर दिया. इसमें उनकी रीढ़ की हड्डी समेत कई जगह गंभीर चोट आई और इसके लिए उनकी सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उनके शरीर से 3 इंच की नुकीली चीज निकाली गई. हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़े: Saif Ali Khan Attacked: हमला या साजिश, सैफ अली खान के घर की 7वीं फ्लोर तक कैसे पहुंचा चोर? CCTV में कैद…

Next Article

Exit mobile version