Saif Ali Khan Discharged: 6 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ, डॉक्टर्स ने कहा- दो चार दिन…VIDEO
Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान हमले के 6 दिन बाद आज मंगलवार की दोपहर को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. हालांकि, डॉक्टर्स ने उन्हें अभी दो चार दिनों के लिए रेस्ट करने को कहा है.
Saif Ali Khan Discharged: बॉलीवुड एक्टर और पटौदी नवाब सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 16 जनवरी, बुधवार की देर रात हुए चाकू से हमले के 6 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की हालत में पहले से कुछ सुधार होने की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें मंगलवार की दोपहर छुट्टी दी, लेकिन इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि एक्टर को अभी भी दो चार दिन के लिए रेस्ट करना पड़ेगा. हालांकि, उनके डिस्चार्ज होने की आधिकारिक पुष्टि अबतक उनके परिवार की तरफ से नहीं की गई है और ना ही उनकी कोई तस्वीर अभी सामने आई है.
सकुशल घर लौटे सैफ अली खान
सैफ अली खान आज अपने घर ‘सतगुरु शरण’ लौट आए हैं. इस बीच एक्टर सफेद शर्ट, डेनिम जीन्स और काले चश्मे में नजर आए हैं. यहां उनके हाथ में बैंडेज भी लगा हुआ दिखाई दिया है. उनके घर के बाहर कड़ी सुरक्षी भी देखने को मिली है. साथ ही पुलिस टीम भी तैनात है.
क्या था पूरा मामला?
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात को हमलावर ने चाकू से कई वार किए, जिसके बाद उनके गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट आईं. इसके इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल एडमिट किया गया, जहां उनकी कई घंटो तक सर्जरी चली. डॉक्टर्स को इलाज के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में 3 इंच फंसी नुकीली चीज मिली. सर्जरी के बाद एक्टर को 17 जनवरी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया और फिर उन्हें नॉर्मल रूम में दाखिल किया गया. अब 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.