Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात हमलावर घुस आया था. उस हमलावर ने सैफ पर हमला किया और इसमें वह घायल हो गए. अभी एक्टर हॉस्पिटल में है और उनसे मिलने अभी तक कई सेलेब्स आ चुके हैं. इस मुश्किल समय में करीना और सैफ को सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, एक्टर की 2 सर्जरी हो चुकी है और अभी भी वह अस्पताल में है. डॉक्टर्स का अब इसपर क्या कहना है, आपको बताते हैं.
सैफ अली खान से सिर्फ फैमिली मेंबर्स मिल सकते हैं
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान को सर्जरी के बाद होश नहीं आया है और डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं. सिर्फ फैमिली मेंबर्स को ही उनसे मिलने की इजाजत है. वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने एक्टर से लीलावती हॉस्पिटल में मिलने के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा, सैफ को चाकू से छह बार वार किया गया और उनकी 5-4 घंटे सर्जरी हुई. हमें हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परिवार इस आघात और सदमे से उबर जाए.
सैफ अली खान की हालत में हुआ सुधार
लीलावती हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, ”सैफ अली खान का इलाज सफलतापूर्वक किया गया है. वह आईसीयू में है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. एक या दो दिन में उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.”
सबा पटौदी ने सैफ पर हुए हमला को लेकर दी प्रतिक्रिया
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई पर हुए हमला को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने लिखा, “मैं इस पागलपन भरी घटना से सदमे में हूं और स्तब्ध हूं. लेकिन मुझे आप पर गर्व है, भाईजान. परिवार की देखभाल करना और आप पर गर्व करना अब्बा को बहुत गर्व महसूस कराता. जल्दी ठीक हो जाओ. वहां होना याद आ रहा है. जल्द ही आपसे मुलाकात होगी. दुआएं और प्रार्थनाएं हमेशा.”
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान के घर में घुसे चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में हुए एडमिट