22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saif Ali Khan House: 10 एकड़ में फैला सैफ अली खान का पटौदी पैलेस किसी ताजमल से नहीं है कम, देखें PHOTOS

Saif Ali Khan House: सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं. एक्टर पर बुधवार को देर रात एक चोर ने घर में घुसकर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए थे. अभिनेता पर यह हुम्ला उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुआ था. उनका दूसरा घर में है, जिसका नाम पटौदी पैलेस है. आइए इस महल की तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.

Saif Ali Khan House: बॉलीवुड के ‘नवाब’ कहे जाने वाले सैफ अली खान पर बुधवार को देर रात एक चोर ने बांद्रा स्तिथ अपार्टमेंट में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा था. अब एक्टर की सर्जरी पूरी हो गई है और वह खतरे से बाहर हैं. मुंबई पुलिस भी इस पुरे मामले की जांच कर रही है. सैफ अली खान के पास मुंबई वाले आलीशान अपार्टमेंट के अलावा हरयाणा में 800 करोड़ रूपए की कीमत का पटौदी पैलेस भी है, जो 10 एकड़ तक फैला हुआ है. यह पैलेस देखने में ताजमहल से बिलकुल कम नहीं नजर आता है. ऐसे में आइए इस पैलेस के अंदर की कुछ तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.

Add A Heading 81
Saif ali khan pataudi palace

सैफ अली खान का पटौदी पैलेस, इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. 10 एकड़ में फैला यह पैलेस हरियाणा में स्तिथ है, जिसकी कीमत 800 करोड़ है.

Add A Heading 84
Saif ali khan pataudi palace

सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान भी पटौदी पैलेस में रहा करते थे. इस पैलेस को बनाने की शुरुआत सन् 1900 में हुई थी और इसे डिजाइन ब्रिटिश वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल और ऑस्ट्रेलिया वास्तुकार कार्ल मोल्ट्ज वॉन हेंज ने किया था.

Add A Heading 85 1
Saif ali khan pataudi palace

पटौदी के नवाब के इस पैलेस में 10 या 20 नहीं, बल्कि 150 कमरे हैं, जिसमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम और 7 बिलियर्ड रूम शामिल है. साथ ही ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम की सुंदरता भी देखने लायक है.

Add A Heading 86
Saif ali khan pataudi palace

पटौदी पैलेस में तांडव, वीर जारा और एनिमल जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी की जा चुकी है.

Add A Heading 87
Saif ali khan pataudi palace

यह भी पढ़े: Saif Ali Khan Net Worth: आलीशान घरों के मालिक हैं सैफ अली खान, गैराज में हैं महंगी कार, जानें बॉलीवुड के ‘नवाब’ की नेट वर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें