Saif Ali Khan: सैफ पर हमले के बाद पिता से मिलने पहली बार पहुंचे जेह और तैमूर, टाइट सिक्योरिटी…, VIDEO
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए 16 जनवरी को हमले के बाद उनसे मिलने पहली बार जेह अली खान और तैमूर अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे. यहां कड़ी सिक्योरिटी के बीच उनके साथ करीना कपूर खान और उनके स्टाफ के कुछ लोग भी मौजूद थे.
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी देर रात एक चोर ने उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुसकर चाकू से हमला किया, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए थे. इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री उनके सपोर्ट में खड़ा है. कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर दुःख जाहिर किया तो वहीं, परिवार के सदस्य आए दिन मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट हो रहे हैं, जहां सैफ को एडमिट किया गया है. इसी बीच सैफ अली खान से मिलने के लिए पहली बार उनके दोनों बेटे जेह अली खान और तैमूर अली खान, मां करीना कपूर खान के साथ रविवार, 19 जनवरी के दिन अस्पताल पहुंचे. इस बीच हॉस्पिटल के बाहर कड़ी सिक्योरिटी भी देखने को मिली. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सैफ का परिवार कार से उतरते हुए नजर आता है और उनके साथ कुछ स्टाफ भी मौजूद है. जहां एक तरफ जेह अपनी नैनी की गॉड में हैं तो वहीं, तैमूर अपनी मां करीना के साथ दिखाई दिए हैं.